कुछ दिनों पहले फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस मामले पर बॉलीवुड के कुछ ही लोगों का बयान सामने आया है। इस बारे में ऋचा चड्ढा का कहना है कि लोग इस केस से जड़े तथ्यों को नहीं जानते हैं और इसीलिए अपनी राय रखने से बच रहे हैं।
ऋचा से पूछा गया कि क्या हिरानी के ताकतवर डायरेक्टर होने की वजह से बॉलीवुड उन पर लगे आरोपों को लेकर खामोश है। इस पर उन्होंने कहा- ''बात शक्तिशाली होने की नहीं है। मुझे लगता है कि लोग इस मामले पर बोलने से इसलिए संकोच कर रहे हैं क्योंकि उन्हें इससे जुड़े तथ्यों के बारे में जानकारी नहीं है।''
उन्होंने कहा, "यह बेनाम आरोप हैं। मैं न तो उनका और न ही लड़की का बचाव कर रही हूं। मेरे एक दोस्त पर भी गलत आरोप लगाए गए थे। मुझे लगता है कि यही वजह है कि लोग संकोच कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा- ''तीन-चार महीने पहले जब यह शुरू हुआ, मुझे समझ आया कि इसके लिए कानून का सहारा लेना ही सही है। प्रेस भी इसमें अहम भूमिका निभाता है। जब आप सुनी-सुनाई बातों को छापते हैं तो शक्तिशाली लोग इसे दबा देते हैं, लेकिन बहुत लोग अफवाहों में फंस जाते हैं। दोनों तरफ से इसे देखना चाहिए।''
''एक बुरी डेट मी टू नहीं होती। एक बुरा रिश्ता मी टू नहीं होता। हम 2019 की बात कर रहे हैं। अगर शोषण हुआ है तो आपको जरूर पुलिस के पास जाना चाहिए।''
ऋचा ने यह बात अपनी आगामी फिल्म 'शकीला' के प्रमोशन के दौरान कही।
(भाषा के इनपुट के साथ)
Also Read:
Why Cheat India Movie Review: कहानी नहीं कर पाई इम्प्रेस, इमरान हाशमी ने संभाली फिल्म
कैंसर से जूझ रहीं ताहिरा कश्यप ने कहा- बिना बालों के होना भी सुखद अहसास