Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. लॉकडाउन में ऋचा चड्ढा ने बनाया ग्लूटेन फ्री पास्ता

लॉकडाउन में ऋचा चड्ढा ने बनाया ग्लूटेन फ्री पास्ता

ऋचा चड्ढा को कुकिंग करने का शौक नहीं है मगर वह लॉकडाउन में कुकिंग कर रही हैं। उन्होंने ग्लूटेन फ्री पास्ता बनाया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 23, 2020 23:53 IST
richa chadha
Image Source : INSTAGRAM ऋचा चड्ढा

ऋचा चड्ढा का कहना है कि उन्हें खाना बनाने में दिलचस्पी नहीं है। फिर भी उन्होंने लॉकडाउन में समय बिताने के लिए एक 'किक-अस्स' ग्लूटेन मुक्त पास्ता बनाया। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, " 'किक-ऐस' सन-ड्राइड टोमेटो, ग्लूटेन फ्री पास्ता को आलिव तेल आदि के साथ बनाया .. और इसे एक कप में खाया। क्यूंकि हैशटैगबर्तन।"

इस पोस्ट पर कई प्रशंसकों ने प्रतिक्रियाएं दी। एक यूजर ने कहा, "बर्तन कौन धोएगा।"वहीं दूसरे ने पूछा "आपके शादी का क्या होगा। "

भले ही रिचा लॉकडाउन के दौरान खाना पकाने में हाथ आजमा रही हों, लेकिन अभिनेत्री ने अतीत में बार-बार उल्लेख किया है कि उन्हें खाना बनाना पसंद नहीं है।

ऋचा लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं। उन्हें जानवरों से बहुत प्यार है। कोरोना वायरस के चलते पालतू जानवरों को छोड़ देने वालों पर ऋचा का गुस्सा फूटा था। उन्होंने आईएएनएस को बताया, "यह वास्तव में मूर्खतापूर्ण है। अगर आपके परिवार में किसी को कोविड-19 मिल जाता है तो क्या आप उन्हें बाहर फेंक देंगे? मुझे लगता है कि जब कोई व्यक्ति , किसी जानवर को घर ले जाना चाहता है तो उसकी मानसिक स्थिति का एक बुनियादी आंकलन होना चाहिए। ठीक उसी तरह जब आप एक बच्चे को गोद लेना चाहते हैं, तो आपको बहुत सारे नियमों का पालन करना होता है, ऐसा ही जानवर के साथ भी होना चाहिए।"

ऋचा की निजी जिंदगी की बात करें, तो वह और उनके बॉयफ्रेंड अली फजल इस साल अप्रैल में शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते उन्होंने अपनी शादी को साल के आखिर तक के लिए टाल दिया है।

(इनपुट-आईएएनएस)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement