मुंबई: अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने इस बात को महसूस किया कि कोविड-19 के बारे में कुछ जरूरी दिशा-निर्देशों के बारे में अपने स्टाफ को बताया जाना बहुत जरूरी है, जिनका पालन वह खुद पिछले दो महीनों से करती आ रही हैं। ऋचा ने इसे ध्यान में रखते हुए आसान भाषा में समझ में आने वाले कुछ वीडियो बनाए हैं। इनमें इस अहम बात को साझा किया गया है कि इस महामारी की चपेट में आने से खुद को कैसे बचाया जा सकता है।
एक्ट्रेस ने कहा, "मैंने अपने फोन में वीडियो बनाए और उन्हें अपने स्टाफ को फॉरवर्ड किया क्योंकि मैं चाहती हूं कि वे इस घड़ी में स्वस्थ व सुरक्षित रहें। बेशक आर्थिक रूप से उनकी मदद करना मेरी जिम्मेदारी है, लेकिन मैं चाहती हूं कि किराने का सामना या जरूरी चीजें खरीदते वक्त घर से बाहर निकलने से पहले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने संबंधी उन्हें सही जानकारी हो।"
वह आगे कहती हैं, "हमें शायद इस बात का अहसास नहीं है, लेकिन भारत जैसे देश में सोशल डिस्टेंसिंग करना बहुत बड़ी बात है। जब एक ही कमरे में पांच लोग साथ रहते हैं, तो ऐसे में अगर घर के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पर्याप्त ध्यान नहीं रखेंगे, तो हर कोई इस बीमारी से संक्रमित हो सकता है।"
ऋचा लॉकडाउन के दौरान वह कई तरह की क्रिएटिव गतिविधियों में व्यस्त हैं, जिनमें खाना बनाना, नई स्क्रिप्ट लिखना, डांसिंग और गार्डन में पौधे उगाना शामिल है।