Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पालतू जानवरों को कोरोना वायरस के डर से छोड़ने वाले लोगों पर ऋचा चड्ढा का फूटा गुस्सा

पालतू जानवरों को कोरोना वायरस के डर से छोड़ने वाले लोगों पर ऋचा चड्ढा का फूटा गुस्सा

अभिनेत्री अक्सर सोशल मीडिया पर आवारा जानवरों के लिए चिंता व्यक्त करती रहती हैं, उन्हें यह जानकर भरोसा नहीं हुआ कि लोग कोविड-19 महामारी के मद्देनजर पालतू जानवरों को छोड़ रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 23, 2020 14:26 IST
ऋचा चड्ढा 
Image Source : INSTAGRAM ऋचा चड्ढा 

मुंबई: बॉलीवु़ड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा पशु प्रेमी भी हैं ये बात तो हम सभी को पता है, लेकिन जब उन्हें पता पता चला कि कुछ लोग कोविड-19 के डर से पालतू जानवरों को छोड़ रहे हैं, तो वह नाराज हो गईं। उन्होंने कहा जैसे बच्चे को अपनाने के लिए कड़े उपाय होते हैं, वैसे ही पालतू जानवरों के मामले में भी होना चाहिए। पालतू जानवरों के लिए 'एडॉप्ट एंड नॉट शॉप' का प्रचार करने वाली ऋचा ने खुद घर पर बिल्लियां पाली हुईं हैं। उन्होंने आईएएनएस को बताया, "यह वास्तव में मूर्खतापूर्ण है। अगर आपके परिवार में किसी को उडश्कऊ-19 मिल जाता है तो क्या आप उन्हें बाहर फेंक देंगे? मुझे लगता है कि जब कोई व्यक्ति , किसी जानवर को घर ले जाना चाहता है तो उसकी मानसिक स्थिति का एक बुनियादी आंकलन होना चाहिए। ठीक उसी तरह जब आप एक बच्चे को गोद लेना चाहते हैं, तो आपको बहुत सारे नियमों का पालन करना होता है, ऐसा ही जानवर के साथ भी होना चाहिए।"

अभिनेत्री अक्सर सोशल मीडिया पर आवारा जानवरों के लिए चिंता व्यक्त करती रहती हैं, उन्हें यह जानकर भरोसा नहीं हुआ कि लोग कोविड-19 महामारी के मद्देनजर पालतू जानवरों को छोड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा, "जानवरों को ऐसे कौन छोड़ देता है? यह एक पशु प्रेमी होने के बारे में नहीं है, बल्कि यहां बात मानवता की है। यह समय हमें एक-दूसरे के साथ सद्भाव में रहने के लिए सिखा रहा है। यह ग्रह सिर्फ इंसानों के लिए नहीं, बल्कि सभी के लिए है। अभी, पूरी दुनिया एक सूक्ष्म जीव की वजह से रुकी है। प्रकृति को हमारी आवश्यकता नहीं है, हमें प्रकृति की आवश्यकता है। हम इसका एक हिस्सा हैं।"

इनपुट- आईएनएस

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement