Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ऋचा चड्ढा और अली फजल ने फैमिली कोर्ट में शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए दिया आवेदन

ऋचा चड्ढा और अली फजल ने फैमिली कोर्ट में शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए दिया आवेदन

ऋचा चड्ढा और अली फजल की पहली मुलाकात फिल्म 'फुकरे'  के दौरान हुई, दोनों की दोस्ती वहीं से शुरू हो गई थी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 28, 2020 14:01 IST
ऋचा चड्ढा, अली फजल
Image Source : TWITTER ऋचा चड्ढा और अली फजल करने जा रहे हैं शादी

मुंबई: लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे ऋचा चड्ढा और अली फजल अप्रैल के आखिरी सप्ताह में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। दोनों ने मुंबई के एक कोर्ट में शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन दे दिया है। अली फजल के स्पोकपर्सन ने इस बात की पुष्टि की है।

स्पोकपर्सन ने कहा, "फिलहाल सिर्फ शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए तारीख ली गई है।" उन्होंने आगे कहा, "जोड़ी अप्रैल के अंतिम सप्ताह में आधिकारिक रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर प्रयासरत हैं, इसके बाद ही समारोह कार्यक्रम होगा। हम बस इतना कह सकते हैं कि यह एक खुशी का अवसर है।"

खबरों के मुताबिक ऋचा और अली 15 अप्रैल को दिल्ली में शादी कर सकते हैं। 18 अप्रैल को लखनऊ में शादी का रिसेप्शन होगा वहीं मुंबई के दोस्तों के लिए भी रिसेप्शन रखा जाएगा जो 21 अप्रैल को होगा। आपको बता दें कि अली और ऋचा के परिवार वाले दिल्ली और लखनऊ के रहने वाले हैं।

ऋचा और अली फजल की मुलाकात फिल्म फुकरे के सेट पर हुई थी। वहीं पहले दोनों में पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार। इसके बाद से तो दोनों अलग-अलग पार्टियों और इवेंट्स में साथ नजर आने लगे।

वैलेंटाइन्स डे के मौके पर ऋचा चड्ढा ने अली फजल के लिए एक बहुत लंबा पोस्ट भी लिखा था। 

इनपुट- आईएनएस

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

'भूल भुलैया 2' के सेट से लीक हुआ वीडियो, कियारा आडवाणी के साथ रोमांस करते दिखे कार्तिक आर्यन

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail