सोशल मीडिया पर इन दिनों ऑनलाइन फूड सर्विस वेबसाइट का मुद्दा चर्चा में है। 21वीं सदी में भी लोग ऐसी सोच रखते हैं यह बात हैरान कर देती है। एक व्यक्ति ने खाना इसलिए कैंसिल कर दिया था क्योंकि उसे एक मुस्लिम लड़का डिलीवर कर रहा था। जबलुर के अमित शुक्ला ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट किया- अभी-अभी एक खाना पहुंचाने वाले 'नॉन हिंदू राइडर' की वजह से इन्होंने ऑर्डर कैंसिल किया है। zomato ने डिलिवरी बॉय बदलने से मना कर दिया था जिसके बाद उस व्यक्ति ने जोमैटो को ट्रोल करने की कोशिश की थी मगर वह इसके बाद खुद ही ट्रोल हो गए। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज स्वरा भास्कर(Swara bhasker), ऋचा चड्ढा(Richa chaddha), राहुल देव जैसी कई हस्तियां zomato के पक्ष में आई हैं।
zomato ने अमित के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- खाने का कोई धर्म नहीं होता है वो अपने आप में एक धर्म है। इसके बाद ऋचा चड्ढा ने ट्वीट किया- ज़्यादा नफ़रत नहीं करते, acidity हो जाती है। ठंड रख, जो खाना है, खा ले! Announce क्यू करता है , Twitter पे थाली चम्मच ले के शोर ही मचता है, असल में थाली चम्मच नहीं मिलता खाना खाने के लिए दोस्त।
इसके बाद स्वरा भास्कर ने ट्वीट करके लिखा- इस पूरी घटना ने मुझे थोड़ी आशा मिली। साहस और शालीनता अभी भी इंडिया में जिंदा है।
आपको बता दें कस्टमर अमित शुक्ला ने कई ट्वीट किए थे। उन्होंने लिखा- जोमोटो हमें उन लोगों से खाना लेने पर मजबूर कर रही है जिनसे हम नहीं चाहते हैं। एप डिलीट कर रहा हूं, इस बारे में अपने वकील से भी बात करूंगा। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी कई बार धर्म को लेकर लोगों को समस्या हुई है। कभी कैब ड्राइवर को लेकर तो इस बार डिलिवरी बॉय को लेकर।
Also Read:
दीया मिर्जा और साहिल संघा के रास्ते हुए अलग , 11 साल का साथ टूटा