Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फिल्मों में अभिनेत्रियों को चुनौती लेते देख अच्छा लगता है : ऋचा चड्ढा

फिल्मों में अभिनेत्रियों को चुनौती लेते देख अच्छा लगता है : ऋचा चड्ढा

ऋचा चड्ढा का कहना है कि तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर जैसी अभिनेत्रियों को अपनी उम्र से बड़ी औरत के किरदार को निभाते देख काफी अच्छा लगता है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 27, 2019 16:04 IST
Richa chadda
Image Source : INSTAGRAM Richa chadda

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा(Richa Chadda) का कहना है कि तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर जैसी अभिनेत्रियों को अपनी उम्र से बड़ी औरत के किरदार को निभाते देख काफी अच्छा लगता है। जब ऋचा महज 24 साल की थीं तो उन्होंने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' सीरीज के दोनों भागों में एक मां और दादी के किरदार को निभाया था जिसने हिंदी फिल्म में उनकी सफलता को चिन्ह्ति किया।

ऋचा ने आईएएनएस को बताया, "मुझे इस बात की खुशी है कि आजकल की अभिनेत्रियां अधिक विविध और चुनौतीपूर्ण किरदारों को करने में सक्षम हैं। तापसी और भूमि जैसी अभिनेत्रियों का पर्दे पर किसी बड़ी उम्र की महिला के किरदार को निभाना वाकई में उल्लेखनीय है।"

वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋचा आजकल 'पंगा', 'सेक्शन 375' जैसी फिल्मों के साथ ही साथ वेब सीरीज 'इन्साइड ऐज 3' में काम कर रहीं हैं।

(इनपुट-आईएएनएस)

Also Read:

शाहरुख खान ने मराठी फिल्म Smile please का ट्रेलर किया लॉन्च

सोनाक्षी की 'खानदानी शफाखाना' 2 अगस्त को रिलीज होगी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail