Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सुभाष कपूर बनाएंगे 'मैडम चीफ मिनिस्टर', ऋचा चड्ढा करेंगी लीड रोल

सुभाष कपूर बनाएंगे 'मैडम चीफ मिनिस्टर', ऋचा चड्ढा करेंगी लीड रोल

फुकरे फेम ऋचा चड्ढा को मैडम चीफ मिनिस्टर में चैलेंजिंग रोल में देखा जा सकेगा। सुभाष कपूर जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 12, 2020 17:10 IST
richa chadha lead role in madam chief minister
रिचा चड्ढा मैडम चीफ मिनिस्टर में करेंगी लीड रोल

गुलशन कुमार के जीवन पर फिल्म मोगुल बना रहे सुभाष कपूर ने एक और फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म का नाम होगा मैडम चीफ मिनिस्टर और फिल्म में लीड रोल ऋचा चड्ढा करेंगी। फिलहाल सुभाष कपूर और भूषण कुमार मिलकर आमिर खान के लीड रोल से सजी मोगुल में बिजी हैं। 

कहा जा रहा है कि ऋचा चड्ढा को लेकर बन रही इस फिल्म का प्लॉट यूपी में बेस्ड होगा और फिल्म की शूटिंग नवंबर और दिसंबर में लगातार 40 दिन तक की गई। फिल्म में ऋचा का रोल एक साहसिक महिला राजनीतिज्ञ का बताया जा रहा है जो राज्य का परिदृश्य बदल देती है।

खुद ऋचा चड्ढा ने इस फिल्म के बारे में घोषणा करते हुए कहा कि मुझे मैडम चीफ मिनिस्टर की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इसमें मेरा रोल सबसे चैलेंजिंग होगा। फिल्म में ऋचा के अलावा मानव कौल, अक्षय ओबोरॉय औऱ सौरभ शुक्ला भी होंगे। 

बताया जा रहा है कि फिल्म भूषण कुमार की टी सीरीज के प्रोडक्शन में बनेगी और साथ में नरेन कुमार और डिंपल खरबंदा भी सहयोग करेंगे। सुभाष कपूर ने कहा कि जब मैं पॉलिटिकल जर्नलिस्ट के तौर पर यूपी में काम कर रहा था तो फिल्म बनाने का आइडिया आया। इसी से प्रेरित होकर मैंने कहानी लिखी। मुझे खुशी है कि भूषण जी आगे आए और सहयोग करने का फैसला किया।

उधऱ भूषण कुमार ने कहा कि सुभाष कपूर ने शानदार और बेहद दिलचस्प स्क्रिप्ट लिखी है। फिल्म इसी साल 17 जुलाई को रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail