Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रिया चक्रवर्ती ने Bigg Boss 15 का हिस्सा होने की खबर पर तोड़ी चुप्पी, शेयर किया ये पोस्ट

रिया चक्रवर्ती ने Bigg Boss 15 का हिस्सा होने की खबर पर तोड़ी चुप्पी, शेयर किया ये पोस्ट

'बिग बॉस 15' का आगाज हो गया है। इस दौरान खबरें आ रही थीं कि रिया चक्रवर्ती इस सीजन का हिस्सा हो सकती हैं, लेकिन अब उन्होंने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 04, 2021 16:19 IST
rhea chakraborty not participating in bigg boss 15 says i am not a part of bigg boss
Image Source : INSTA: RHEA_CHAKRABORTY रिया चक्रवर्ती ने Bigg Boss 15 का हिस्सा होने की खबर पर तोड़ी चुप्पी 

पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 15 का आगाज हो गया है। 2 अक्टूबर को हुए ग्रैंड प्रीमियर में सभी कंटेस्टेंट्स को घर के अंदर भेज दिया गया है। इस बीच ये खबर आ रही थी कि बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती इस शो का हिस्सा होंगी, लेकिन अब उन्होंने खुद इस बात पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इस खबर को सिर्फ अफवाह करार दिया और कहा कि वो BB15 में शामिल नहीं होंगी। 

रिया चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर स्टेटस शेयर किया है। इसमें लिखा है- 'मुझे लगता है कि मेरे बारे में ऐसी अफवाह फैलाई जा रही है कि मैं टीवी शो बिग बॉस 15 का हिस्सा बनने वाली हूं, लेकिन मैं ये साफ कर देना चाहती हूं कि ये सिर्फ अफवाह है। मैं बिग बॉस का हिस्सा नहीं हूं। प्यार और रोशनी। रिया चक्रवर्ती।'

Bigg Boss 15 Grand Premier Highlights: जय भानुशाली, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश समेत ये कंटेस्टेंट्स अब करेंगे दर्शकों का मनोरंजन

रिया चक्रवर्ती का पोस्ट

Image Source : INSTAGRAM
रिया चक्रवर्ती का पोस्ट 

सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो के 15वें सीजन में कई जाने-माने सितारे शामिल हुए हैं। इनमें बिग बॉस 13 के फाइनलिस्ट आसिम रियाज के भाई उमर रियाज, डोनल बिष्ट, अफसाना खान, करण कुंद्रा, सिंबा नागपाल, तेजस्वी प्रकाश, अकासा सिंह, ईशान सहगल, विशाल कोटियन और विधि पंड्या कंटेस्टेंट्स के तौर पर एंट्री ले चुके हैं।

वहीं, बॉस ओटीटी के ​प्रतीक सहजपाल, निशांत भट और शमिता शेट्टी भी शामिल हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement