Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. घर वापस लौटने के 13 दिन बाद रेमो डिसूजा का खुलासा, बताया आखिर क्या हुआ था हार्ट अटैक वाले दिन

घर वापस लौटने के 13 दिन बाद रेमो डिसूजा का खुलासा, बताया आखिर क्या हुआ था हार्ट अटैक वाले दिन

मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि आखिर हार्ट अटैक वाले दिन उनके साथ क्या हुआ था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 31, 2020 23:18 IST
Remo D'Souza
Image Source : INSTAGRAM/REMO D'SOUZA Remo D'Souza

मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को 11 दिसंबर को हार्ट अटैक आने के बाद मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी अस्पताल में  रेमो का इलाज चला और उसके बाद 19 दिसंबर को डिस्चॉर्ज होकर घर लौटे। रेमो फिलहाल परिवार के साथ हैं और पहले से बेहतर हैं। रेमो ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि आखिर हार्ट अटैक वाले दिन उनके साथ क्या हुआ था। 

नए साल में फिल्मों में वापसी कर सकती हैं रिया चक्रवर्ती, डायरेक्टर रूमी जाफरी ने किया खुलासा

रेमो ने ये इंटरव्यू अंग्रेजी वेबसाइड मिड डे को दिया। जिसमें उन्होंने उस दिन के बारे में एक एक जानकारी दी और बताया कि आखिर उस दिन हार्ट अटैक आने से पहले वो कैसा महसूस कर रहे थे। रेमो ने इंटरव्यू में कहा- 'रोज की तरह ही रूटीन था। मैंने अपना नाश्ता किया और जिम गया। मेरी पत्नी लिजेल और मेरा ट्रेनर एक ही है। जिम में ट्रेनर लिजेल को ट्रेनिंग दे रहा था,मैं अपनी बारी का इंतजार कर रहा था।'

रेमो ने आगे कहा- 'इस दौरान मैंने ट्रेडमिल पर कुछ तेज चलना और फोम रोलर पर स्ट्रेचिंग किया। फिर मैं अपनी बारी की इंतजार कर रहा था। जैसे ही मेरा नंबर आया मैं उठ गया, लेकिन तभी मुझे सीने के बीचोंबीच दर्द का एहसास होने लगा। पहले मुझे लगा कि  शायद यह एसिडिटी के कारण है। इसके बाद मैंने पानी पीया लेकिन दर्द वैसा का वैसा ही रहा। इसके बाद मैंने ट्रेनर से कहा कि आज की ट्रेनिंग नहीं करते हैं।' 

2020 को करीना कपूर खान सैफ और तैमूर के साथ इस तरह कर रहीं अलविदा, शेयर की तस्वीर

'इसके बाद जब अस्पताल पहुंचा डॉक्टरों ने कहा कि ये मेजर हार्ट अटैक है। उन्होंने बताया मेरी दाहिनी धमनी में 100 प्रतिशत ब्लॉकेज था। आमतौर पर, एक सामान्य इंसान का दिल 55 प्रतिशत पर काम करता है और जब मुझे अस्पताल ले जाया गया, तो यह केवल 25 प्रतिशत काम कर रहा था।  बहुत सारे लोग सोचते हैं कि मैं स्टेरॉयड लेता हूं, जो बिल्कुल भी सच नहीं है। मैं एक नेचुरल बॉडी में विश्वास रखता हूं।'

आपको बता दें, रेमो कोरियोग्राफर के रूप में उभरे थे और उन्होंने कई शानदार डांस शो जज किए थे लेकिन धीरे धीरे उन्होंने फिल्म निर्देशन में हाथ आजमाया और सफल भी रहे। उनकी शुरुआत सलमान खान की 'रेस 3' से हुई थी जिसे उन्होंने ही डायरेक्ट किया था। इसके बाद 'एबीसीडी', 'एबीसीडी 2', 'स्ट्रीट डांसर' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट करके वो एक निर्देशक के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। 

 

 

 

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement