इसके साथ ही ‘खून भरी मांग’ में उनके अभिनय को फिल्म समीक्षकों और जनता ने खूब पंसद किया। ‘कामसूत्र : ए टेल ऑफ लव’, खिलाड़ियों का खिलाड़ी और परिणीता जैसी फिल्मों में रेखा ने अपने ग्लैमरस अभिनस से लोगों को अपने अभिनय के एक नए पक्ष से अवगत कराया।
फेवरेट अल्फाबेट A
रेखा की निजी जिंदगी के भी कई पक्ष है आज भी उनका फेवरेट अल्फाबेट ए है, क्यों ?जानने वाले इसे जानते है। सितारों की जिंदगी से जुड़े परदे के इस पार के कुछ ऐसे सच भी होते है जिसे दर्शक जानना चाहता है। रेखा ने उद्योगपति मुकेश अग्रवाल से विवाह भी किया लेकिन यहां भी रेखा की जिंदगी में एक दु:ख लिखा था , असमय ही उनके उद्योगपति ने आत्महत्या कर अपना जीवन खत्म कर लिया।
रेखा के पिता जैमिनी गणेशन तेलगू फिल्मों में जिस तरह कमाल का काम किया उसी तरह रेखा ने भी बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई। जिंदगी की धूप छांव से गुजरते हुए रेखा ने अभिनय का दामन कभी नहीं छोड़ा, वे अपने ग्लैमरस लुक और शानदार अभिनय के बल पर बार बार दर्शकों के दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ जाती है। आज रेखा का 61 वें जन्म दिन पर हम तो यहीं कहेगें तुम जियो हजारों साल - साल के दिन हो पचास हजार।