Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अलविदा रीमा लागू, कुछ ऐसा रहा उनका फिल्मी सफर

अलविदा रीमा लागू, कुछ ऐसा रहा उनका फिल्मी सफर

जादुई एक्टिंग ने रीमा लागू की बॉलीवुड में बिल्कुल अलग पहचान दिलाई ! 30 साल से भी ज्यादा का दौर बीत गया..जब रीमा ने सिनेमा की सुनहरी दुनिया में शून्य से शिखर तक का सफर पूरा किया। जब कभी मां के किरदार में नजर आई तो दिल जीत लिया।

India TV Entertainment Desk
Updated on: May 18, 2017 17:57 IST

reema lagoo

reema lagoo

रीमा की फिल्मी दुनिया

1988 में आयी आमिर खान और जूही चावला की फिल्म क़यामत से कयामत तक में रीमा लागू मे जूही चावला की मां का रोल किया। साथ ही इसी साल आयी फिल्म रिहाई में अपने बोल्ड किरदार से वो काफी चर्चा में आयीं। लेकिन उन्हें सबसे ज़्यादा लोकप्रियता 1989 में आयी सलमान खान की फ़िल्म 'मैंने प्यार किया' से मिली। जिसके बाद रीमा लागू ने ये दिल्लगी, साजन, हम आपके हैं कौन, कुछ-कुछ होता है, हम साथ साथ हैं और वास्तव जैसी कई हिट फिल्मों में अहम किरदार निभाया। रीमा लागू को फिल्मों में सबसे ज़्यादा सफलता सलमान ख़ान की मां के किरदार में मिला। रीमा लागू को अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए चार फिल्मफेयर अवार्ड मिल चुके हैं। मैंने प्यार किया और हम आपके हैं कौन के लिए उन्हें 1990 में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवार्ड मिला था। आशिकी और वास्तव के लिए भी उन्हें इसी सम्मान से नवाजा गया था।

सलमान खान की रील लाईफ मां

सलमान खान के करियर में रीमा लागू का बहुत बड़ा योगदान है। सलमान खान की कई बड़ी फिल्मों में रीमा उनकी मां बनी हैं,जो सुपरहिट रही. हालत तो यह थी कि लोग उन्हें सलमान खान की मां कहकर पुकारने लगे थे। हालांकि रीमा और सलमान खान की उम्र में ज्यादा फासला नहीं था, लेकिन उनके चेहरे पर ममता और स्नेह ने उन्हें रील लाइफ में सलमान खान की मां बना दिया। उस पर संयोग भी ऐसा रहा कि जिस भी फिल्म में रीमा सलमान की मां बनीं उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।

सबसे पहले फिल्म मैंने प्यार किया, जो सुपरहिट रही। उसके बाद पत्थर के फूल, फिर साजन, हम साथ-साथ हैं और जुड़वां हालांकि हम आपके हैं कौन में रीमा सलमान की हीरोइन माधुरी की मां बनी हैं और फिल्म सुपरहिट रही।

1970 के आखिरी और 1980 की शुरुआत में उन्होंने हिन्दी और मराठी फिल्मों में काम शुरू किया। उन्होंने मराठी एक्टर विवेक लागू से शादी की। हालांकि कुछ साल बाद ही दोनों अलग हो गए. उनकी एक बेटी भी है। उन्होंने शाहरुख खान, अनुपम खेर, काजोल, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया है। उन्होंने फिल्मों के साथ-साथ टीवी पर भी खूब वाहवाही बटोरी. श्रीमान-श्रीमति के साथ तू-तू-मैं-मैं को दर्शकों ने खूब पसंद किया।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement