Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. क्या प्रिंस बनेंगे बिग बॉस 9 के शहंशाह?

क्या प्रिंस बनेंगे बिग बॉस 9 के शहंशाह?

आइये हम आपको बताए है की हम ऐसा क्यों बोल रहे हैं। हमारे पास ऐसे 5 कारण हैं जिसकी वजह से हम ये कह सकते हैं की प्रिंस नरूला इस रेस में सबसे आगे हैं।

India TV Entertainment Desk
Updated : January 23, 2016 13:16 IST
prince narula
prince narula

मुंबई: आखिर बिग बॉस 9 का कौन बनेगा विजेता ? बिग बॉस अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ रहा है, और इसी के साथ ही इस सवाल का जवाब जानने के लिए क्रैज भी लोगों के बीच तेज हो रहा है। सबसे खास बात यह है कि बिग बॉस डबल ट्रबल को बॉलीवुड के दबंग सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। बिग बॉस अपने आखरी चरण पर हैं। इस साल बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले 23 जनवरी,शनिवार को होगा। इस ग्रैंड फिनाले में ‘फितूर’ की स्टार कास्ट कैटरीना और आदित्य रॉय कपूर मौजूद रहेंगे । कल बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले है। अब बिग बॉस में केवल 4 प्रतिभागी बचे है जो बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में शामिल होंगे। रोशेल मारिया राव, ऋषभ सिन्हा, मांडणा करीमी और प्रिंस नरूला इन चारों में से कोई भी कल बिग बॉस सीजन 9 का विजेता हो सकता है।

इसे भी पढ़े:आखिर बिग बॉस 9 का कौन बनेगा विजेता ? सलमान संग कैटरीना आएंगी नजर

हालंकि सभी की नजर बिग बॉस की ट्रॉफी पर है लेकिन इन में से एक कंटेस्टेंट है जो जितने की रेस में सबसे आगे है,वह प्रतिभागी और कोई नहीं स्प्लिट्सविला  और रोडीज़ के विनर रह चुके प्रिंस नरूला हैं जो घर में सिर्फ और सिर्फ जितने के मकसद से ही आए हैं।

आइये हम आपको बताए है की हम ऐसा क्यों बोल रहे हैं। हमारे पास ऐसे 5 कारण हैं जिसकी वजह से हम ये कह सकते हैं की प्रिंस नरूला इस रेस में सबसे आगे हैं।

prince narula

prince narula

1. उम्मीदवार हुए कम: दर्शकों को जिन प्रतिभागियों के जितने की उम्मीद थी वो शो से बाहर हो चुके हैं। इस सूची में किस्वर मर्चेंट और प्रिया मलिक का नाम शामिल हैं। दोनों के जीतने के आसार कई हद तक थे लेकिन किसी न किसी वजह से दोनों को शो से बाहर होना पड़ा। इसलिए प्रिंस नरूला ही एक ऐसे प्रतिभागी बच जाते है जो शो में कंट्रोवर्सीज खड़ी कर शो की टीआरपी को बढ़ा सकते हैं।

अगली स्लाइड में देखिये प्रिंस क्यों बन सकते है बिग बॉस 9 के विजेता:

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement