Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पढ़िए, शाहरुख-अनुष्का की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के गाने ‘राधा’ से जुड़ी दिलचस्प बातें

पढ़िए, शाहरुख-अनुष्का की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के गाने ‘राधा’ से जुड़ी दिलचस्प बातें

संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती ने कहा कि उन्हें पता था कि शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का गाना 'राधा' फौरन हिट हो जाएगा।

Agency
Updated : July 05, 2017 18:52 IST
jab harry met sejal
Image Source : PTI jab harry met sejal

नई दिल्ली: संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती ने कहा कि उन्हें पता था कि शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का गाना 'राधा' फौरन हिट हो जाएगा। यह गाना 21 जून को रेड चिलीस एंटरटेंमेंट और सोनी म्यूजिक इंडिया द्वारा रिलीज किया गया। इसे 10 दिनों के अंदर ही 20 लाख लोगों ने देखा।

प्रीतम ने कहा, "राधा एक मजेदार गाना है और इसे बनाने में मुझे बहुत आनंद आया। मुझे पता था कि लोग इसे जरूर पसंद करेंगे। 20 लाख लोगों द्वारा देखा जाना अप्रत्याशित है। आपके प्यार का शुक्रिया।"

jab harry met sejal

Image Source : PTI
jab harry met sejal

प्रीतम ने इस गीत का संगीत तैयार किया है और इसे सुनिधि चौहान और शाहिद माल्या ने गाया है। इस गीत को लिखा है इरशाद कामिल ने।

इम्तियाज अली के निर्देशन में बनीं फिल्म का निर्माण रेड चिलीस एंटरटेंमेंट कंपनी ने किया है। इसमें अनुष्का शर्मा एक गुजराती लड़की सेजल झावेरी और शाहरुख खान एक पंजाबी लड़के हरिंदर सिंह नेहरा का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म चार अगस्त को रिलीज होगी।

​यहां देखिए, 'राधा' का मेकिंग वीडियो

शाहरुख और अनु्ष्का का पार्टी सॉन्ग 'बीच बीच' में हुआ रिलीज

​'जब हैरी मेट सेजल' से ‘इंटरकोर्स’ शब्द ना हटाने के लिए सेंसर बोर्ड ने रखी अजीब शर्त

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement