Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘मातृ’ के बैन पर बोलीं रवीना टंडन, CBFC के नियमों में बदलाव की जरूरत

‘मातृ’ के बैन पर बोलीं रवीना टंडन, CBFC के नियमों में बदलाव की जरूरत

रवीना टंडन पिछले कुछ वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'मातृ' को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही फिल्म के निर्माताओं और सेंसर बोर्ड के बीच फिल्म के प्रमाणन को लेकर ठन गई है। रवीना ने कहा है कि कानून में संशोधन समय की मांग है।

India TV Entertainment Desk
Published : April 18, 2017 11:47 IST
raveena tandon
raveena tandon

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन पिछले कुछ वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'मातृ' को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही फिल्म के निर्माताओं और सेंसर बोर्ड के बीच फिल्म के प्रमाणन को लेकर ठन गई है। रवीना ने कहा है कि कानून में संशोधन समय की मांग है। इस मामले पर रवीना ने सोमवार को कहा, "मेरा मानना है कि फिल्म के दृश्यों से ज्यादा केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को फिल्म में इस्तेमाल की गई भाषा के साथ समस्या है।"

रवीना ने कहा, "मैं नहीं समझती क्यों.. क्योंकि हमने समाज को आईना दिखाने का प्रयास किया है। मैं समझती हूं कि सीबीएफसी भी 1970 से चले आ रहे कानूनों से बंधा है। हम आगे बढ़ गए हैं, लेकिन वे अभी भी उसी नियमों का पालन कर रहे हैं। शायद यहीं समस्या आती है। कानून में संशोधन की जरूरत है।"

रवीना ने कहा कि यह स्वीकार्य नहीं है कि 'ए' सर्टीफिकेट मिलने के बाद भी एक फिल्म में बहुत सारी कटौती होती है, जिससे मामला फीका हो जाता है। फिल्म का निर्देशन अशतर सैयद ने किया है। फिल्म मातृ की कहानी भारतीय समाज में महिला से दुष्कर्म और हिंसा से जुड़ी है।

फिल्म के निर्माताओं ने कहा कि इस पर अभी अंतिम निर्णय आना बाकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों रिलीज हो सकती है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement