Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रवीना टंडन ने बताया ‘मातृ’ का मकसद

रवीना टंडन ने बताया ‘मातृ’ का मकसद

रवीना टंडन लंबे वक्ते के बाद अपनी आगामी फिल्म ‘मातृ’ से एक फिर अभिनय जगत में वापसी कर रही हैं। उनकी यह फिल्म समाज में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर आधारित है। फिल्म में रवीना महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हुई नजर आ रहीं हैं। अपनी इस फिल्म को लेकर रवीना...

India TV Entertainment Desk
Published : April 01, 2017 7:29 IST
raveena
raveena

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन लंबे वक्ते के बाद अपनी आगामी फिल्म ‘मातृ’ से एक फिर अभिनय जगत में वापसी कर रही हैं। उनकी यह फिल्म समाज में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर आधारित है। फिल्म में रवीना महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हुई नजर आ रहीं हैं। अपनी इस फिल्म को लेकर रवीना का कहना है कि फिल्म को बनाने की वजह व्यावसायिक सफलता नहीं, बल्कि दर्शकों के बीच जागरूकता पैदा करना है।

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर रवीना ने कहा, "फिल्म 'मातृ' बनाने की वजह व्यावसायिक सफलता नहीं, बल्कि महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों के बारे में बताना है। ऐसे समय की जरूरत है, जहां लोगों को महिलाओं के बारे में अपनी मानसिकता बदलना शुरू करना चाहिए और पीड़ितों पर शर्म करने के बजाय उनके खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए।"

वह फिल्म निर्देशक एस्टर सैयद और निर्माता अंजुम रिजवी और मनोज अभिकारी के साथ ट्रेलर लांच में उपस्थित हुईं। अनुराग कश्यप की 'बॉम्बे वेलवेट' में अतिथि भूमिका में नजर आ चुकीं रवीना ने कहा कि वह फिल्मों को लेकर काफी 'चूजी' हैं।

बॉलीवुड की आगामी फिल्में 'नूर', 'मॉम', 'हसीना', 'नाम शबाना' महिला-केंद्रित हैं। रवीना के मुताबिक, "भारतीय सिनेमा का यह बेहतरीन समय है, जहां कई महिला उन्मुख फिल्में बन रही हैं।" उन्होंने कहा, "मैं कहूंगी कि यह मुहिम जारी रहनी चाहिए।" 'मातृ' 21 अप्रैल को रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement