Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'शफाखाना' के लिए रीक्रिएट होगा रवीना का मशहूर गाना 'शहर की लड़की'

सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'शफाखाना' के लिए रीक्रिएट होगा रवीना का मशहूर गाना 'शहर की लड़की'

'खानदानी शफाखाना' को शिल्पी दासगुप्ता ने निर्देशित किया है जिसमें सोनाक्षी के अलावा वरुण शर्मा और बादशाह भी हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : June 27, 2019 19:03 IST
शहर की लड़की
Image Source : शहर की लड़की

मुंबई: रवीना टंडन के 1990 के दशक के मशहूर गाने 'शहर की लड़की' को सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली फिल्म 'खानदानी शफाखाना' के लिए रीक्रिएट किया जाएगा। इस रीक्रिएटिड गाने को तनिष्क बागची कम्पोज करेंगे जिसे बादशाह और तुलसी कुमार गाएंगे। अरविंद खेड़ा द्वारा निर्देशित इस गाने को आदिल शेख ने कोरियोग्राफ किया है। मुंबई में शूट किए जाने वाले इस वीडियो में बादशाह और डायना पेंटी नजर आएंगे।

बादशाह ने एक बयान में कहा है कि 'शहर की लड़की' 90 के दशक की मशहूर धुनों में से उनकी पसंदीदा धुन है और इस फिल्म के लिए इस गाने को गाकर और इस पर पफॉर्म करने को लेकर वह बेहद खुश हैं। तुलसी ने कहा कि फिल्म के इस गाने के लिए बादशाह और उन्हें दोनों को 90 के दशक के धुनों को समझने के लिए कहा गया था। 

'खानदानी शफाखाना' को शिल्पी दासगुप्ता ने निर्देशित किया है जिसमें सोनाक्षी के अलावा वरुण शर्मा और बादशाह भी हैं। भूषण कुमार, महावीर जैन, मृगदीप सिंह लांबा और दिव्या खोसला कुमार फिल्म के निर्माता हैं। यह 2 अगस्त को रिलीज होगी।

Also Read:

Kabir Singh Box Office Collection Day 6: शाहिद कपूर-कियारा आडवाणी की फिल्म हुई ब्लॉकबस्टर, जानें अब तक की कमाई

रवीना टंडन ने अक्षय कुमार के 'टिप-टिप बरसा पानी' गाने के रीमेक बनाने पर किया रिएक्ट

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement