Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रवीना टंडन को याद आए सलमान खान के साथ डेब्यू फिल्म के दिन

रवीना टंडन को याद आए सलमान खान के साथ डेब्यू फिल्म के दिन

रवीना टंडन ने बॉलीवुड में फिल्म पत्थर के फूल से कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म सलमान खान के साथ थी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : June 11, 2020 23:34 IST
raveena tandon
Image Source : INSTAGRAM/@BEINGSALMANKHAN.MUSKAN रवीना टंडन

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने 1991 में आई फिल्म पत्थर रे फूल से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में वह सलमान खान के अपोजित नजर आई थीं। रवीना को बॉलीवुड में कदम रखे हुए 29 साल पूरो हो गए हैं। उन्होंने अपने 29 साल के करियर में कई तरह के किरदार निभाए हैं। रवीना ने एक चैट शो में बताया कि कैसे उन्हे अपनी पहली फिल्म मिली थी।

अपनी पहली फिल्म के बारे में याद करते हुए रवीना टंडन ने किरण जुनेजा के चैट शो 'इंसाइड टॉक' में बात की। उन्होंने कहा- मैं कभी एक्टर नहीं बनना चाहती थी लेकिन किस्मत कुछ और ही चाहती थी जो सब होता चला गया। दसवीं के एग्जाम खत्म होने के बाद मैंने प्रहलाद कक्कड़ के साथ इंटर्नशिप की साथ ही उससे पहले मैं कुछ मॉडलिंग प्रोजेक्ट कर चुकी थी। जब मैं प्रहलाद कक्कड़ के साथ काम कर रही थी तो लोग अक्सर आकर कहते थे कि तुम कैमरे के पीछे क्या कर रही हूं। साथ ही प्रहलाद भी मुझसे मॉडलिंग के बारे में कहते थे जब कोई मॉडल टाइम पर नहीं आता था। लेकिन वह दिन बहुत मजेदार थे। मुझे इंटर्नशिप के दिनों में बहुत मजा आया था।

उन्होंने कहा- एक दिन मैं बांद्रा के एक स्टूडियो में थी और मेरा दोस्त बंटी, जो एक फिल्म निर्माता था।  मैं उसे इसलिए जानती थी क्योंकि मैंने उसके साथ कुछ विज्ञापन किए थे। बंटी ने मुझसे पूछा कि क्या मैं बांद्रा में हूं? मैंने कहा हाँ। इसके लिए उन्होंने कहा, बाहर आओ, सलमान खान और मैं गुजर रहे हैं, बस हमें हाय कहो।

एक और चैट शो में रवीना टंडन ने बताया था कि वह अपने दोस्त के जरिए सलमान खान से मिली थी। सलमान खान नए प्रोड्यूसर स्वर्गीय जीपी सिप्पी के लिए हीरोइन ढूंढ रहे थे। वह फिल्म पत्थर के फूल था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो रवीना टंडन  लंबे समय के बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। वह केजीएफ चैप्टर 2 से वापसी कर रही हैं। फिल्म में रवीना के साथ संजय दत्त भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement