मुंबई: बॉलीवुड की बीते जमाने की अदाकारा रति अग्निहोत्री इन दिनों चोरी के आरोप को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल उन पर और उनके पति अनिल वीरवानी के खिलाफ उनके घर में 48.96 लाख रुपए की बिजली चोरी करने के लिए आज एक मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार ‘एक दूजे के लिए’ फिल्म की अभिनेत्री रति और उसके वास्तुकार पति ने कथित रूप से मुंबई के वर्ली इलाके में नेहरू प्लेनेटेरियम के पास स्टर्लिंग सी फेस अपार्टमेंट के अपने घर में बिजली के मीटर में छेड़छाड़ की थी।
इसे भी पढ़े:-
- दिलजीत दोसांझ को अवॉर्ड दिए जाने पर भड़के अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन
- रितिक ने ‘रईस’ के निर्माताओं को ठहराया इस बात के लिए जिम्मेदार
बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) की एक सतर्कता टीम ने रति अग्निहोत्री के घर का दौरा करने पर कथित गड़बड़ी का पता लगाया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक अभियंता ने पाया कि दंपति ने मीटर में छेड़छाड़ कर 4 अप्रैल, 2013 से 1,77,647 यूनिट बिजली के लिए कथित रूप से भुगतान नहीं किया था।
उन्होंने बताया कि रति और उनके पति के खिलाफ वर्ली पुलिस थाने में भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत 48.96 लाख रुपए की बिजली की चोरी का मामला दर्ज किया गया। पुलिस उपायुक्त प्रवीण पडवाल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल इस मामले में रति अग्निहोत्री से कोई बात नहीं हो पाई है।