Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'दिल्ली क्राइम' के इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड जीतने से रसिका हुईं खुश

'दिल्ली क्राइम' के इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड जीतने से रसिका हुईं खुश

महामारी के चलते इस साल वर्चुअली आयोजित किए गए 48वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड में इस भारतीय सीरीज को बेस्ट ड्रामा सीरीज कैटेगरी में अर्जेटीना, जर्मनी और ब्रिटेन के कई शो संग नामांकित किया गया था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 24, 2020 19:06 IST
'दिल्ली क्राइम' के...
Image Source : INSTAGRAM/RASIKADUGAL 'दिल्ली क्राइम' के इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड जीतने से रसिका हुईं सम्मानित

मुंबई: अभिनेत्री रसिका दुग्गल इस बात से बेहद खुश हैं कि उनकी वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है और यह पहला ऐसा भारतीय शो बन गया है, जिसे इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया है। महामारी के चलते इस साल वर्चुअली आयोजित किए गए 48वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड में इस भारतीय सीरीज को बेस्ट ड्रामा सीरीज कैटेगरी में अर्जेटीना, जर्मनी और ब्रिटेन के कई शो संग नामांकित किया गया था।

शो में एक पुलिस की भूमिका निभाने वाली रसिका कहती हैं, "मैं खुश हूं कि 'दिल्ली क्राइम' इंटरनेशनल एमी के बेस्ट ड्रामा सीरीज में जीत हासिल करने वाली पहली भारतीय सीरीज बन गई है। मैं इस सीरीज का हिस्सा बनकर काफी विनम्र महसूस कर रही हूं, जिसने मुझे इतने संवेदनशील निर्माताओं के साथ काम करने का मौका दिया, जिन्होंने बेहद कुशलता और सावधानी के साथ एक महत्वपूर्ण कहानी को बताने का निश्चय किया। कहानी का जिक्र करने का उनका तरीका साहसिक और संवेदनशील था।"

2012 में दुनिया को झकझोर देने वाले निर्भया कांड की तहकीकात पर बनी दिल्ली सीरीज पुलिस जांच की बारीकियों को दिखाती है। इस सीरीज की स्टारकास्ट के बारे में बात करें तो शेफाली शाह के अलावा रसिका दुग्गल, राजेश तयलांग, अभिलाषा सिंह आदि ने काम किया है।

'सुहानी सी एक लड़की' फेम राजश्री ने की शादी, ऑनस्क्रीन भाई संग लिए फेरे

जैसे की दिल्ली क्राइम के एमी पुरस्कार जीतने की जानकारी मिली तो एक्ट्रेस शेफाली शाह ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की। शैफाली ने सभी साथी कलाकारों को टैग करते हुए लिखा कि उनको यकीन नहीं हो रहा है कि बेवसीरीज ने ये पुरस्कार जीत लिया है।

दीपिका पादुकोण ने कार्तिक आर्यन से कहा- मेरे सारे डेट्स आपके लिए हैं, इंस्टा चैट हो रही है वायरल

कोरोना काल के समय सिनेमा हाल बंद होने के कारण दुनिया के बाकी देशों के साथ साथ भारत में भी बेवसीरीज का दौर तेजी से आया और उस दौरान लोगों को अच्छी अच्छी बेवसीरीज देखने को मिली हैं। नेटफ्लिक्स पर आई दिल्ली क्राइम वेबसीरीज ने निर्भया कांड के दौरान पुलिस के पक्ष और जांच की बारीकियों और इंसानी रिश्तों पर भी फोकस किया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement