Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सुरवीन चावला को बेबी होने से पहले ही रणवीर सिंह ने की थी भविष्यवाणी, बड़ा होकर बच्चा बनेगा रैपर

सुरवीन चावला को बेबी होने से पहले ही रणवीर सिंह ने की थी भविष्यवाणी, बड़ा होकर बच्चा बनेगा रैपर

हाल ही में रेड कार्पेट पर वॉक के दौरान सुरवीन चावला ने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण से बातचीत की। सुरवीन ने हाल में ही दिए एक इंटरव्यू में रेड कारपेट पर रणवीर सिंह से हुई बातचीत के बारे में बताया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 25, 2019 8:48 IST
Surveen and deepveer
Surveen and deepveer

नई दिल्ली: हेट स्टोरी 2 की एक्ट्रेस सुरवीन चावला कुछ दिन पहले ही एक प्यारी सी बेटी की मां बनी है। जिसका नाम सुरवीन ने 'ईवा' रखा है। आपको बता दें कि सुरवीन ने 15 अप्रैल को बेटी को जन्म दिया। अब सुरवीन चावला की बेटी की पहली झलक सामने आई है। सुरवीन चावला हॉस्पिटल से डिसचार्ज हो गई हैं। सुरवीन चावला ने सोशल मीडिया पर बेटी की फोटो शेयर की थी। जिसमें उन्होंने लिखा था, 'बेटी आने से हमारा परिवार खुश है।'

हाल ही में रेड कार्पेट पर वॉक के दौरान उन्होंने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण से बातचीत की। सुरवीन ने हाल में ही दिए एक इंटरव्यू में रेड कारपेट पर रणवीर सिंह से हुई बातचीत के बारे में बताया।

ये भी पढ़ें- हॉस्पिटल से डिसचार्ज हुई हेट स्टोरी 2 की एक्ट्रेस सुरवीन चावला, सामने आई बेटी की पहली तस्वीर

सुरवीन ने कहा,  'यह बहुत छोटा सा पल था जब मैंने गली बॉय देखी थी और उसकी परफॉर्मेंस मुझे बहुत अच्छी लगी थी, तो मैंने उसे बताया कि यह फिल्म कितनी अच्छी थी। इस पर रणवीर सिंह ने चुटकी ली और कहा कि तुम्हें फिल्म अच्छी लगी मतलब रैपर पैदा होगा। इस पर मैंने उससे कहा, होगा या होगी ये तो पता नहीं।'

ये भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा के सामने विराट कोहली ने की मरने की जबरदस्त एक्टिंग, Video हुआ वायरल

सुरवीन ने कहा कि यह बहुत ही छोटी सी बातचीत थी, हालांकि इस बातचीत ने सभी का दिल जीत लिया।

सुरवीन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 'सैक्रेड गेम्स' वेब सीरिज में नजर आ चुकी है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement