Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सचिन तेंदुलकर के साथ लॉर्ड्स पहुंचे रणवीर सिंह, '83' की तैयारी शुरू

सचिन तेंदुलकर के साथ लॉर्ड्स पहुंचे रणवीर सिंह, '83' की तैयारी शुरू

रणवीर सिंह और कबीर खान ने फिल्म '83' की तैयारी शुरू कर दी है। फिल्म 1983 वर्ल्ड कप पर आधारित है। कबीर और रणवीर भारत और इंग्लैंड का मैच देखने के लिए लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पहुंचे, जहां सचिन तेंदुलकर से उनकी मुलाकात हुई।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 10, 2018 13:29 IST
Kabir Khan,  Sachin Tendulkar, Ranveer Singh
Image Source : INSTAGRAM Kabir Khan,  Sachin Tendulkar, Ranveer Singh

नई दिल्ली: रणवीर सिंह और कबीर खान ने फिल्म '83' की तैयारी शुरू कर दी है। फिल्म 1983 वर्ल्ड कप पर आधारित है। कबीर और रणवीर भारत और इंग्लैंड का मैच देखने के लिए लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पहुंचे, जहां सचिन तेंदुलकर से उनकी मुलाकात हुई। कबीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सचिन और रणवीर संग अपनी सेल्फी शेयर की और लिखा- 'सचिन 9 साल के थे, जब उन्होंने टीवी पर कपिल देव को इस ग्राउंड पर 1983 का वर्ल्ड कप जीतते हुए देखा था। उस जीत ने सचिन को भारत के लिए क्रिकेट खेलने की प्रेरणा दी थी। 35 साल बाद हमने अपनी फिल्म 83 की तैयारी इस ग्राउंड से शुरू की।'

रणवीर ने भी क्रिकेट ग्राउंड से तस्वीर शेयर की और लिखा- 'Rain Rain Go Away.' रणवीर ऑरेंज ब्लैजर और वेस्ट कोर्ट में नजर आए।

सचिन तेंदुलकर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कबीर और रणवीर संग अपनी तस्वीर शेयर की।

खबरों के मुताबिक, रणवीर फिल्म में कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे।

'83' के अलावा रणवीर के पास जोया अख्तर की 'गली बॉय' और रोहित शेट्टी की 'सिम्बा' भी है। 'गली बॉय' में उनके साथ आलिया भट्ट हैं और 'सिम्बा' में सारा अली खान हैं।

Also Read: अपने किरदारों से खूब तारीफें बटोर चुके रणवीर सिंह बोले, सफलता की कीमत चुकानी पड़ती है

रणवीर अपने प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल 10 नवंबर को इटली में वो दीपिका पादुकोण संग शादी के बंधन में बंध जाएंगे। दीपिका संग उनका अफेयर 5 साल से चल रहा है। हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है। दोनों ने साथ में 'गोलियों की रासलीला: रामलीला', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' की है। खबरों के मुताबिक, 'गोलियों की रासलीला: रामलीला' की शूटिंग के दौरान ही उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया था।

Also Read: VIDEO: जब फैंस पर भड़क पड़े रणवीर सिंह, सेल्फी लेने के बाद देने लगे धक्का

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement