Ranveer Singh and Deepika Padukone: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 6 साल की डेटिंग के बाद 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी कर ली। 21 नवंबर को बंगलुरु में और 1 दिसबंर को मुंबई में उनका रिसेप्शन है। हालांकि उनके परिवार का सेलिब्रेशन यही खत्म नहीं होने वाला। खबरों के मुताबिक, रणवीर की बहन रितिका भावनानी अपने भैया और भाभी के लिए मुंबई में स्पेशल डिनर होस्ट करेंगी।
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, रितिका 24 नवंबर को मुंबई में कपल के लिए डिनर पार्टी होस्ट करेंगी। उन्होंने इसके लिए अपने करीबियों को निमंत्रण भी भेज दिया है।
दोनों ने 14 नवंबर को कोंकणी रीति-रिवाज से और 15 नवंबर को सिंधी रीति-रिवाज से शादी की थी। उनकी शादी में दोनों परिवार के कुछ करीबी ही शामिल हुए थे।
उनकी शादी के वैन्यू पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे, जिससे वहां की कोई भी तस्वीर लीक न हो पाए। 15 नवंबर को रणवीर और दीपिका ने ही अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीर शेयर की थी।
शादी में उन्होंने सब्यसाची मुखर्जी का आउटफिट पहना था। इसके बाद जब वह इटली से मुंबई आए, तब भी दोनों सब्यसाची के आउटफिट में ही नजर आए थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका के इंगेजमेंट रिंग की कीमत 1.5-2 करोड़ के बीच में है और उनका मंगलसूत्र करीब 20 लाख रूपये का है।
Also Read:
Deepika Padukone-Ranveer singh Wedding Reception: सामने आया दीपिका-रणवीर का वेडिंग रिसेप्शन कार्ड
रिसेप्शन के लिए रणवीर-दीपिका ने बुक किया सबसे मंहगा होटल, जानिए कितना पैसा किया खर्च
जानिए प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस से शादी के लिए कितने में बुक किया है महल