Highlights
- 83 में दीपिका पादुकोण, रणवीर के किरदार कपिल देव की वाइफ रोमी के रोल में होंगी।
- फिल्म 83 साल 1983 में मिली क्रिकेट वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित फिल्म है।
काफी इंतजार के बाद आखिरकार हम '83' की रिलीज के करीब पहुंच गए हैं। भारत की पहली क्रिकेट विश्वकप जीत पर आधारित यह फिल्म उन असली हीरो के जीवन पर आधारित है जिन्होंने देश के सपने को साकार किया और देश में पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप लेकर आए। लोग लंबे समय से फिल्म की रिलीज का वेट कर रहे थे और ट्रेलर देखने को बेताब थे। आख़िरकार कल फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया जाएगा।
कपिल देव ने 1983 में कहा था, "बचपन से मेरी मां मुझे सिर्फ एक ही चीज कहती आई है - बेटा जीत के आना, कोई बेस्ट ऑफ शेस्ट ऑफ लक नहीं। बस जीत के आना।" इसी कोट के साथ रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर नया पोस्टर शेयर किया और जानकारी दी कि कल इस फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज होगा।
रणवीर सिंह फ़िल्म में कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, अम्मी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री और पंकज त्रिपाठी भी फ़िल्म में नज़र आएंगे। दीपिका पादुकोण इस फ़िल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी का किरदार निभाती नजर आएंगी।
रिलायंस एंटरटेनमेंट और पीवीआर पिक्चर्स की यह फ़िल्म 24 दिसंबर 2021 को हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में 3डी में रिलीज होने वाली है।
कमल हासन की राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल, अक्किनेनी नागार्जुन की अन्नपूर्णा स्टूडियो, पृथ्वीराज प्रोडक्शंस ने फिल्म का क्रमशः तमिल, तेलुगु और मलयालम वर्शन पेश करने के लिए रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ हाथ मिलाया है।