दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में हो गई। शादी कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाज से सम्पन्न हुई। दोनों ही शादियों में रणवीर शेरवानी में नजर आए। हालांकि उन्हें अपनी शादी के कपड़ों में फिट आने के लिए मेहनत करनी पड़ी।
दरअसल, रणवीर पिछले कुछ महीनों से रोहित शेट्टी की 'सिम्बा' की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म में वो पुलिस की भूमिका में हैं और इस रोल के लिए उन्होंने अपना वजन बढ़ाया था। हालांकि उन्होंने अपना वजन बढ़ाने से पहले ही अपनी शादी के कपड़ों का माप दे दिया था। इसी वजह से फिल्म की शूटिंग खत्म होते ही उन्होंने तुरंत अपना वजन कम किया।
बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, 7 नवंबर को फिल्म की शूटिंग से लौटने के बाद रणवीर तुरंत सात दिनों के लिए केटो डाइट पर चले गए थे। इतना ही नहीं, जिस दिन उन्हें अपनी शादी के लिए इटली रवाना होना था, उस दिन भी उन्हें जिम के बाहर देखा गया था।
रणवीर-दीपिका के इटली जाते ही उनका प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो गया था। संगीत और मेहंदी सेरेमनी के बाद 14 नवंबर को उनकी कोंकणी रीति-रिवाज से और 15 नवंबर को सिंधी रीति-रिवाज से शादी हुई।
15 नवंबर को शादी खत्म होने के बाद दोनों ने अपने-अपने ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों शादियों की तस्वीरें शेयर कीं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
शादी के बाद क्या बोला रणवीर के पापा ने
शादी खत्म होने के बाद रणवीर के पापा ने दीपिका के लिए फिल्मी डायलॉग मारते हुए कहा- 'ये दीवानी तो भावनानी हो गई।'
शादी में परिवार के कुछ खास लोग ही नजर आए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों 17 नवंबर तक लेक कोमो में ही रहेंगे। उसके बाद 21 नवंबर को बंगलुरु में और 28 नवंबर को मुंबई में रिसेप्शन होगा।
(दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की दूसरी खबरों के लिए यहां क्लिक करें)
Also Read:
करोड़ों में है दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की स्टनिंग इंगेजमेंट रिंग
शादी के बाद फिल्मी हुए दीपिका के ससुर, बहू को मारा ये डायलॉग
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने शेयर की अपनी शादी की पहली तस्वीरें