मुंबई: रील लाइफ कपिल देव रणवीर सिंह ने रियल लाइफ कपिल देव को जन्मदिन की बधाई दी है। कबीर खान द्वारा निर्देशित '83 में काम कर रहे अभिनेता रणवीर सिंह फिल्म में पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका में हैं। यह फिल्म 1983 के विश्व कप में भारत की शानदार जीत पर बेस्ड है। अभिनेता रणवीर सिंह ने आज कपिल देव के जन्मदिन के अवसर पर, उनके साथ अपने सेशन से कुछ विशेष तस्वीरें साझा की हैं।
अभिनेता रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर कपिल देव के साथ की तीन तस्वीरें पोस्ट करके जन्मदिन की बधाई कुछ इस अंदाज में दी है।
फ़िल्म से रणवीर का फर्स्ट लुक सामने आया और लोग हैरान रह गए क्योंकि रणवीर हुबहू कपिल देव लग रहे थे। यह फिल्म बेहद खास है जो सभी के दिलों की धड़कन फिर से तेज़ कर देगी क्योंकि यह एक बेहद महत्वपूर्ण मैच था और फिर भी कपिल देव और भारतीय टीम इसे जीतने में कामयाब रही थी। अब कबीर खान द्वारा निर्देशित '83 में ऐतिहासिक लम्हे को फिर से अनुभव करने का मौका मिलेगा।
फ़िल्म '83 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 1983 के विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की प्रतिष्ठित जीत को फिर से जीवित किया जाएगा क्योंकि इस जीत के साथ भारत ने इतिहास बनाया था और पहली बार विश्व कप जीत कर भारत का सर गर्व से ऊपर कर दिया था। यह फिल्म उस दौर के क्रिकेट प्रशंसकों के अतीत की यादें ताज़ा कर देगी जिन्होंने यह मैच देखा था और जिन्होंने यह मैच नहीं देखा वे भी उस रोमांच को जी सकेंगे।
83 में सुनील गावस्कर के रूप में ताहिर राज भसीन, मोहिंदर अमरनाथ के रूप में साकिब सलीम, संदीप पाटिल के रूप में चिराग पाटिल, जबकि दीपिका पादुकोण फ़िल्म में रोमी यानी कपिल देव की पत्नी की भूमिका में एक कैमियो अवतार में नज़र आएंगी।
देश की "सबसे बड़ी स्पोर्ट्स फिल्म" के रूप में चिन्हित फ़िल्म '83 को 10 अप्रैल 2020 में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ किया जाएगा। यह रणवीर सिंह और निर्देशक कबीर खान दोनों की पहली त्रिभाषी रिलीज़ है।