Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'अंदाज़ अपना अपना' के रीमेक में नजर आ सकते हैं रणवीर सिंह-वरुण धवन, ये होगा ट्विस्ट

'अंदाज़ अपना अपना' के रीमेक में नजर आ सकते हैं रणवीर सिंह-वरुण धवन, ये होगा ट्विस्ट

'अंदाज़ अपना अपना' के रीमेक में वरुण धवन और रणवीर सिंह नजर आ सकते हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 18, 2019 16:52 IST
Ranveer Singh and Varun Dhawan may star in Andaz Apna Apna remake
Image Source : TWITTER Ranveer Singh and Varun Dhawan may star in Andaz Apna Apna remake

फिल्मों का रीमेक बनाना आसान नहीं होता और वो कल्ट क्लासिक फिल्में हो तो मुश्किलें और बढ़ जाती हैं। इसी वजह से प्रोड्यूसर्स विनय और प्रीति सिन्हा की 1994 में आई फिल्म 'अंदाज़ अपना अपना' के रीमेक को लेकर अलग योजनाएं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह और वरुण धवन से प्रेम और अमर के रोल के लिए बात की है। ऑरिजनल फिल्म में सलमान खान ने प्रेम और आमिर खान ने अमर का रोल निभाया था।

एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट ने सूत्र के हवाले से कहा- ''प्रोड्यूसर्स विनय और प्रीति सिन्हा 'अंदाज़ अपना अपना' बनाने की योजना बना रहे हैं, लेकिन यह सीक्वल या रीमेक नहीं होगा। न ही राज कुमार संतोषी इसे डायरेक्ट करेंगे। हालांकि उन्होंने अभी फैसला नहीं लिया है कि यह क्या होगा, लेकिन यह तो पक्का है कि यह सीक्वल या रीमेक नहीं होगा बल्कि कुछ एक्साइटिंग होगा। राज कुमार संतोषी की 'अंदाज़ अपना अपना', जिसमें सलमान खान, आमिर खान, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर थे- एक कल्ट क्लासिक थी इसलिए आप ऑरिजनल फिल्म के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकते। किसी को एक महान फिल्म को नहीं छूना चाहिए, वो भी 25 बाद। अभी डायरेक्टर भी फाइनल नहीं हुआ है।''

सूत्र ने आगे कहा- ''AAA बड़ी फिल्म है और मेकर्स फिल्म की घोषणा करने से पहले सब फाइनल कर देना चाहते हैं। वरुण और रणवीर को उनके कॉमिक स्टाइल के चलते प्रेम और अमर के किरदार के लिए अप्रोच किया गया है, लेकिन उनका रोल 1994 की फिल्म से बिल्कुल अलग होगा। असल जिंदगी में भी दोनों अच्छे दोस्त हैं और पर्दे पर इसे अच्छे से निभा पाएंगे। फिल्म में क्राइम मास्टर गोगो के किरदार को भी दिखाया जाएगा, लेकिन इस बार स्टाइलिश और मॉर्डन अवतार में।'

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वरुण की अंतिम रिलीज फिल्म 'सुई धागा' थी, जिसमें उनके साथ अनुष्का शर्मा थी। फिल्म हिट रही थी। वहीं रणवीर की लास्ट रिलीज फिल्म 'सिम्बा' थी, जिसमें उनके साथ सारा अली खान थीं। फिल्म सुपरहिट हो चुकी है।

Also Read:

Why Cheat India Movie Review: कहानी नहीं कर पाई इम्प्रेस, इमरान हाशमी ने संभाली फिल्म

कैंसर से जूझ रहीं ताहिरा कश्यप ने कहा- बिना बालों के होना भी सुखद अहसास

करणी सेना ने 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' का किया विरोध, कंगना रनौत ने कहा- मुकाबला करने को हूं तैयार

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement