नई दिल्ली: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह 14-15 नवंबर को कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी की फोटो सोशल मीडिया में आने के बाद शादी के बाद चूडा सेरेमनी की एक फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में रणवीर सिंह ग्रीन कलर का कुर्ता पजामा और व्हाइट कलर का स्नीकर पहने हुए हैं वहीं दीपिका हेवी सलवार सूट में नजर आ रही हैं। इस फोटो में दोनों की स्माइल की स्माइल देखने लायक है। दोनों को साथ में देखकर आपके दिमाग में एक ही बात आएगी यह है जोड़ी नंबर वन।
रणवीर-दीपिका की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के दौरान भी निताशा इमोशनल हो गई थीं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा था- ''कोई तस्वीर नहीं, लेकिन उन्हें साथ देखकर मैं अपने आंसू नहीं रोक पाई। हालांकि ये आंसू खुशी के थे।''
रणवीर और दीपिका ने जब सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर की तो वह तुरंत वायरल हो गई। तस्वीर में दीपिका की इंगेजमेंट रिंग भी नजर आ रही है। यह डायमंड रिंग है और बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 1.3-2.7 करोड़ रूपये है।
आपको बता दें कि रणवीर-दीपिका के इटली जाते ही उनका प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो गया था। संगीत और मेहंदी सेरेमनी के बाद 14 नवंबर को उनकी कोंकणी रीति-रिवाज से और 15 नवंबर को सिंधी रीति-रिवाज से शादी हुई।
शादी में परिवार के कुछ खास लोग ही नजर आए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों 17 नवंबर तक लेक कोमो में ही रहेंगे। उसके बाद 21 नवंबर को बंगलुरु में और 28 नवंबर को मुंबई में रिसेप्शन होगा।
प्रियंका चोपड़ा की शादी की तैयारी देखने जोधपुर पहुंचीं उनकी मम्मी, शहर की तारीफ में कहा ये
शिल्पा शेट्टी ने शिरडी के सांई बाबा को चढ़ाया सोने का मुकुट
रणवीर सिंह के बाद अब कपिल शर्मा के हैं दुल्हा बनने की बारी, जानिए शादी की तारीख