Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रिलीज के अगले ही दिन एचडी में लीक हुई रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय'

रिलीज के अगले ही दिन एचडी में लीक हुई रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय'

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गली बॉय' रिलीज के अगले ही दिन ऑनलाइन लीक हो गई है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 15, 2019 11:58 IST
Ranveer singh
Image Source : INSTAGRAM/RANVEER SINGH Ranveer singh

रणवीर सिंह(Ranveer Singh) और आलिया भट्ट(Alia Bhatt) स्टारर फिल्म 'गली बॉय'(Gully boy) कल रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मगर रिलीज के अगले ही दिन फिल्म एचडी में लीक हो गई है। गली बॉय साल 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म में से एक मानी जा रही है। फिल्म के रिव्यू भी काफी अच्छे हैं। फिल्म के ऑनलाइन लीक होने की वजह से गली बॉय के बिजनेस पर असर पड़ सकता है।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है की कोई फिल्म ऑनलाइन लीक हुई है। कुछ बेवसाइट्स हर बिग बजट फिल्म को ऑनलाइन लीक कर देता है। इस साइट को कई बार इन्हें बैन किया जा चुका है। मगर हर बार एक नई रिलीज मूवी लीक के साथ यह साइट वापिस आ जाती है। फिल्म के ऑनलाइन लीक हो जाने की वजह से प्रोड्यूसर्स को इसका नुकसान भुगतना पड़ता है। अब गली बॉय तमिल रॉकर्स का निशाना बन गई है।

इससे पहले यह साइट्स रजनीकांत की फिल्म 2.0, मणिकर्णिका और एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर जैसी कई फिल्में लीक कर चुका है।

आपको बता दें फिल्म में रणवीर सिंह एक स्ट्रीट रैपर की भमिका निभा रहे हैं। आलिया भट्ट उनके अपोजित नजर आई हैं। वह रणवीर की गर्लफ्रेंड सफीना का रोल निभा रही है। यह कहानी रैपर डिवाइन और नैजी की जीवनगाथा से प्रेरित है। अभी तक फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 10-15 करोड़ का बिजनेस कर लेगी।

फिल्म का ट्रेलर:

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

जम्मू-कश्मीर में सेना पर हुए अटैक से गुस्से में बॉलीवुड, सलमान खान, विक्की कौशल ने ट्विटर पर जताया गुस्सा

ट्विंकल खन्ना ने 'गली बॉय' के गाने पर ऐसा डांस किया, अक्षय कुमार भी नहीं रोक पाए हंसी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement