Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रणवीर सिंह की फिल्म '83' सीधे ओटीटी पर नहीं होगी रिलीज, मेकर्स ने खबरों को नकारा

रणवीर सिंह की फिल्म '83' सीधे ओटीटी पर नहीं होगी रिलीज, मेकर्स ने खबरों को नकारा

खबरों के मुताबिक रणवीर सिंह की 83 सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली थी। अब मेकर्स ने इन खबरों को नकार दिया है।

Written by: IANS
Published : April 25, 2020 22:06 IST
ranveer singh 83
Image Source : INSTAGRAM रणवीर सिंह 83

रिलायंस एंटरटेनमेंट और फिल्म '83' के सहनिर्माताओं ने उन अपुष्ट रिपोर्टों को नकार दिया है जिनमें कहा गया था कि रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के लिए बेचा जाएगा। कोरोनावायरस संकट के कारण फिल्म की रिलीज की तारीख 10 अप्रैल से आगे बढ़ाकर करने के बाद अफवाहें शुरू हुईं। हाल ही में ट्रेड सर्किट में इन अटकलों ने जोर पकड़ लिया कि एक ग्लोबल ओटीटी कंपनी जिसकी भारत में अच्छी पहुंच है, ने फिल्म '83' की रिलीज के अधिकार को खरीदने के लिए इसके निर्माताओं को भारीभरकम राशि 143 करोड़ रुपये की पेशकश की गई है।

'बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम' के मुताबिक, हालांकि रिलायंस एंटरटेनमेंट ने इन रिपोर्टों का खंडन किया है और दावा किया है कि अगर छह महीने बाद भी स्थिति सामान्य नहीं होती है तो वे 'मूल्यांकन' करेंगे।

रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के सीईओ शिबाशीष सरकार ने 'बॉलीवुडहंगामाडॉटकॉम' को बताया, "इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। '83' बड़े पर्दे पर एक्सपीरियंस करने के लिए बनाया गया है। फिलहाल न तो निर्देशकों को और न हम निार्मताओं को फिल्म को छोटे पर्दे पर ले जाने में कोई दिलचस्पी है। अगर हालात तेजी से बिगड़ते हैं और छह महीने बाद भी सामान्य नजर नहीं आते तो हम फिर मूल्यांकन करेंगे। लेकिन फिलहाल हम सभी ने सकारात्मक सोच रखी है।"

फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है। यह 1983 में भारतीय टीम की क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत पर आधारित है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement