Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. लता मंगेशकर के बयान पर रानू मंडल ने दिया रिएक्शन

लता मंगेशकर के बयान पर रानू मंडल ने दिया रिएक्शन

इंटरनेट सेंसशन रानू मंडल ने लता मंगेशकर के द्वारा की गई टिप्पणी पर रिएक्ट किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : September 14, 2019 14:01 IST
Ranu mondal and lata mangeshkar
Ranu mondal and lata mangeshkar

लता मंगेशकर का गाना 'एक प्यार का नगमा' गाकर फेमस हुई रानू मंडल का पहला बॉलीवुड गाना रिलीज हो गया है। रानू मंडल ने कंपोजर हिमेश रेशमिया के साथ तेरी मेरी कहानी गाना गाया है। यह हिमेश रेशमिया की आने वाली फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर का है। रानू मंडल के फेमस होने पर लता मंगेशकर ने उनके गाने पर रिएक्ट किया था। अब लता मंगेशकर की टिप्पणी पर रानू मंडल का रिएक्शन आया है।

नवभारत टाइम्स को दिए इंटरव्यू में रानू मंडल ने कहा- लता मंगेशकर मुझसे बड़ी हैं और हमेशा रहेंगी। उन्होंने उनकी जूनियर हूं और बचपन से ही मुझे उवकी आवाज से प्यार है।

आपको बता दें लता मंगेशकर ने रानू मंडल के बारे में बात करते हुए कहा था-  अगर मेरे नाम और काम से किसी का भला होता है तो मैं अपने आप को खुशकिस्मत समझती हूं। लेकिन मैं यह भी महसूस करती हूं कि नकल करने से आपको लंबे समय तक सफलता नहीं मिल सकती है। किशोर दा, मोहम्मद रफी, आशा भोसले और मुकेश के गाने गाकर आकांक्षी गायकों को कुछ समय के लिए अटेंशन मिलती है लेकिन यह ज्यादा समय तक नहीं रहता है। 

रानू मंडल हिमेश रेशमिया के लिए 3गाने रिकॉर्ड कर चुकी हैं। इसके साथ ही उन्हे कई ऑफर्स भी मिल चुके हैं। 

Also Read:

KBC 11: अमिताभ बच्चन के शो को मिला पहला करोड़पति, जीते 1 करोड़ रुपये

Happy Birthday Ayushmann Khurrana: रोडीज, RJ, VJ और फिर नेशनल अवॉर्ड विनर बनने की राह नहीं थी आसान

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement