Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रानू मंडल की बेटी ने आलोचनाओं का दिया जवाब, मां का वीडियो बनाने वाले युवकों पर लगाया गंभीर आरोप

रानू मंडल की बेटी ने आलोचनाओं का दिया जवाब, मां का वीडियो बनाने वाले युवकों पर लगाया गंभीर आरोप

रानू मंडल ने 'एक प्यार का नगमा है..' गाना गाया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 05, 2019 12:15 IST
बेटी एलिजाबेथ के साथ रानू मंडल
बेटी एलिजाबेथ के साथ रानू मंडल

मुंबई: कोलकाता के रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का गाना 'एक प्यार का नगमा है..' गाकर रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बनने वाली रानू मंडल (Ranu Mondal) की बेटी एलिजाबेथ साथी रॉय (Elizabeth Sathi Roy) ने खुद की आलोचना पर होने पर बयान दिया है। बता दें कि रानू के मशहूर होने के बाद लोगों ने अपनी मां को इस हालत में छोड़ देने के लिए रानू की बेटी को खूब खरीखोटी सुनाई थी।

एलिजाबेथ साथी रॉय ने IANS एजेंसी से कहा है कि उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उनकी मां रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना पेट पालती है। उन्होंने कहा, 'वह भले ही अपनी मां से रोजाना नहीं मिलती थी, लेकिन वह उनके टच में थी।' 

इस उम्र में रानू को अकेला छोड़ देने पर लोगों ने उनकी बेटी की कड़ी आलोचना की थी। इस पर एलिजाबेथ का कहना है कि उसने जितना हो सका है, उतना अपनी मां की मदद की है, क्योंकि उसकी अपनी भी परेशानियां हैं। 

रानू मंडल के चार बच्चे हैं। एलिजाबेथ ने कहा कि वह सिंगल मदर है और एक छोटी-सी दुकान चलाकर अपना गुजारा करती है। उसने कई बार अपनी मां को साथ रहने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।

एलिजाबेथ ने कहा, 'मैं कुछ महीने पहले धरमताला (कोलकाता) गई थी और मैंने अपनी मां को एक बस स्टैंड पर बिना वजह बैठे देखा। मैंने उन्हें 200 रुपये दिए और घर जाने के लिए कहा। जब भी पॉसिबल होता था, मैं अंकल के अकाउंट में उन्हें 500 रुपये भेजती थी। मेरा तलाक हो चुका है और मैं एक छोटी-सी दुकान चलाती हूं और वहीं पर ही रहती है। मैं सिंगल मदर हूं और मेरा एक छोटा बेटा भी है। इसलिए मेरी खुद की भी परेशानियां हैं। इसके बावजूद मुझसे जितना होता था, मैं उनकी मदद करती थी। मैंने उन्हें कई बार मेरे साथ रहने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। इसके बाद भी लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं। लोग मेरे खिलाफ हैं। अब मैं किसके पास जाऊं?'

गौरतलब है कि रानू मंडल ने 'एक प्यार का नगमा है..' गाना गाया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी अपकमिंग मूवी 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' में गाना गाने का मौका दिया। 

एलिजाबेथ ने आगे बताया कि वह रानू मंडल की पहले पति की बेटी है और उसका एक बड़ा भाई भी है। दूसरे पति से रानू की दो संतान हैं। उन्होंने कहा, 'कुछ सालों पहले मेरे पिता का देहांत हो गया था। अब शायद मां के दूसरे पति के बच्चे मुंबई में ही रहते होंगे, लेकिन मैं श्योर नहीं हूं। उनके दूसरे पति अभी भी जिंदा हैं। मैं उन लोगों के साथ टच में नहीं हूं। मां के दूसरे बच्चों ने उनकी जिम्मेदारी क्यों नहीं उठाई? उनपर कोई आरोप क्यों नहीं लगा रहा है? मैं चाहती हूं कि वो भी सामने आएं और मेरे साथ मिलकर मां की मदद करें।' 

एलिजाबेथ ने बताया कि जब उसकी मां की दूसरी शादी हुई और वह कोलकाता से मुंबई चली गई तो उनसे बातचीत कम हो गई। उन्होंने कहा, 'मैं जब भी उनसे मिलती थी, उनके लिए खाना और रुपये लेकर जाती थी। भले ही मैं उनके साथ नहीं रहती, लेकिन मैंने उनकी हर संभव मदद की है।'

वीडियो बनाने वाले युवकों पर लगाया आरोप

एलिजाबेथ ने उसकी मां का वीडियो बनाने और मुंबई लेकर जाने वाले अतिंद्र चक्रवर्ती और तपन दास पर उसकी मां से मिलने नहीं देने और धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, 'ऐसा लगता है कि अतिंद्र और तपन ऐसा दिखावा कर रहे हैं, जैसे वे उसकी मां के सगे बेटे हैं।'

रानू की बेटी ने आगे कहा, 'वो और क्लब के कुछ मेंबर्स ने उसे धमकी दी है कि अगर उसने मां से मिलने की कोशिश की तो वह उसकी टांगे तुड़वा देंगे। वे फोन पर भी मां से बात नहीं करने दे रहे हैं। वो मां को मेरे खिलाफ भड़का रहे हैं। मैं असहाय महसूस कर रही हूं... तपन और अतिंद्र फेम पाना चाहते हैं, इसलिए वो मुझे किनारे कर रहे हैं। तपन ने सामान खरीदने के लिए मेरी मां से पैसे लिए, लेकिन 10 हजार रुपये में सिर्फ एक सूटकेस और कुछ नाइटी ही खरीदी हैं। मुझे उन पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है।'

एलिजाबेथ ने आगे कहा कि भले ही लोग उन्हें सपोर्ट ना करें, लेकिन वे अभी भी मां का साथ देंगी। उन्होंने कहा, 'मैं मां से रिक्वेस्ट करूंगी कि वो मेरे साथ ही रहें। मैं उन्हें फोर्स नहीं करूंगी। उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत परेशानियां झेली हैं, लेकिन आखिरकार उनके टैलेंट को पहचान मिल गई है। मुझे गर्व है कि मैं उनकी बेटी हूं।'  

Also Read:

Saaho Box Office Collection Day 4: चार दिन में प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'साहो' ने कमा लिए हैं 93.28 करोड़ 

Nach baliye 9: सनी देओल ने रवीना टंडन के साथ किया डांस, बेटे करण ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement