Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 22 साल से इस बीमारी से जूझ रही हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी

22 साल से इस बीमारी से जूझ रही हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी

। रानी ने बताया कि पिछले 22 साल से इस बारे में किसी को कुछ नहीं पता है।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : December 13, 2017 17:14 IST
rani mukherjee
rani mukherjee

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री लंबे समय के बाद एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करती नजर आएंगी। इस फिल्म का नाम ‘हिचकी’ है। खबर है कि इस फिल्म में रानी स्टैमरिंग (हकलाती) नजर आएंगी। दिलचस्प बात यह है कि यह किरदार रानी की रियल लाइफ से भी जुड़ा है।

दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू में रानी मुखर्जी ने इस बात का खुलासा किया है कि वो खुद अपनी रियल लाइफ में स्टैमरिंग को लेकर काफी परेशान रह चुकी हैं। रानी ने बताया कि पिछले 22 साल से इस बारे में किसी को कुछ नहीं पता है। क्योंकि मैंने इस पर काफी मेहनत की है और काफी हद तक हकलाहट पर काबू पा लिया है।

कुछ समय पहले ही रानी मुखर्जी के पिता का देहांत हुआ है। इस बारे में बात करते हुए रानी ने बताया कि उनके पिता के जाने से वो काफी टूट गई हैं, लेकिन बेटी आदिरा का चेहरा देखकर राहत मिलती है। उसकी वजह से मैं काफी हद तक डिप्रेशन से डील कर पाती हूं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement