Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 2' का पब्लिक ने किया रिव्यू, ट्विटर पर मिल रहा ऐसा रिएक्शन

रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 2' का पब्लिक ने किया रिव्यू, ट्विटर पर मिल रहा ऐसा रिएक्शन

'मर्दानी 2' में रानी ने शिवानी शिवाजी राव के रूप में अपनी भूमिका को दोहराया है, जो एक निडर पुलिस अधिकारी हैं।

Written by: IANS
Published : December 14, 2019 7:35 IST
rani mukerji mardaani 2
Image Source : TWITTER 'मर्दानी 2' में रानी मुखर्जी

नई दिल्ली: गोपी पुथरण निर्देशित फिल्म 'मर्दानी 2' शुक्रवार को रिलीज की गई। फिल्म में रानी मुखर्जी मुख्य किरदार में हैं। फिल्म को देखने के बाद दर्शक रानी के काम की खूब तारीफ कर रहे हैं। ट्विटर पर रानी को जमकर सराहना मिल रही है।

यह साल 2014 में आई फिल्म 'मर्दानी' का सीक्वेल है। ट्विटर पर 2,826 ट्वीट्स के साथ #Mardaani2 ट्रेंड में रहा।

एक प्रशंसक ने लिखा, "मैंने मर्दानी2 के बारे में किसी को भी नकारात्मक समीक्षा करते हुए नहीं देखा है। लोगों को यह फिल्म खूब पसंद आई। एक महत्वपूर्ण फिल्म को वही मिला जिसका वह हकदार है और हां, आप अभिनेता रानी मुखर्जी के बारे में तो कुछ गलत बोल ही नहीं सकते। इसे थिएटर में देखने का बेसब्री से इंतजार है।"

एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, "मर्दानी 2 के बारे में प्रतिक्रियाएं काफी सकारात्मक हैं। सीक्वेल पहले भाग से बेहतर है..!!!"

बता दें कि फिल्म में रानी ने शिवानी शिवाजी राव के रूप में अपनी भूमिका को दोहराया है, जो एक निडर पुलिस अधिकारी हैं। रानी को इसमें एक कुख्यात अपराधी का पीछा करते दिखाया गया है, जो दुष्कर्म जैसे घृणित अपराधों को भयावह ढंग से अंजाम देता है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement