रानी मुखर्जी की मोस्ट अवेटिड फिल्म मर्दानी 2 आज रिलीज हो गई है। फिल्म में रानी मुखर्जी पुलिस ऑफिसर बनकर कातिल को पकड़ती नजर आई हैं। यह फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज हुई है और इसी दिन इसे ऑनलाइन लीक कर दिया गया है।
रिलीज के कुछ घंटों बाद ही तमिलरॉकर्स ने मर्दानी 2 को ऑनलाइन लीक कर दिया है। फिल्म को गोपी पुथरण ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 2014 में आई फिल्म मर्दानी की फ्रेंचाइजी है।
आपको बता दें किसी भी फिल्म का ऑनलाइन लीक होना उसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर डालता है। मर्दानी 2 पहले ही दिन ऑनलाइन लीक हो गई है। इसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ेगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मर्दानी 2 पहले दिन 4-5 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। साथ ही फिल्म को क्रिटिक और ऑडियन्स दोनों से ही अच्छे रिव्यू मिले हैं।