Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं रानी मुखर्जी

इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी पिछले अर्से से सिनेमाजगत से गायब हैं। हालांकि इस बीच कई बार उनके वापसी की खबरें मीडिया में आई हैं। लेकिन इन पर कोई मोहर नहीं लग पाई। लेकिन अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि रानी कब और किस फिल्म के साथ अभिनय जगत में वापसी करन वाली हैं।

India TV Entertainment Desk
Published : February 27, 2017 18:57 IST
rani
rani

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी पिछले अर्से से सिनेमाजगत से गायब हैं। हालांकि इस बीच कई बार उनके वापसी की खबरें मीडिया में आई हैं। लेकिन इन पर कोई मोहर नहीं लग पाई। लेकिन अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि रानी कब और किस फिल्म के साथ अभिनय जगत में वापसी करन वाली हैं। दरअसल रानी मुखर्जी एक महिला प्रधान फिल्म ‘हिचकी’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी।

इसे भी पढ़ें:-

रानी ने फिल्म ‘मर्दानी’ में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में बहुत ही दमदार अभिनय किया था और इसके बाद अपनी बेटी को समय देने के लिए फिल्मी दुनिया से कुछ दिनों के लिए अवकाश लिया था। यशराज बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा करेंगे और निर्माण कार्य मनीष शर्मा देखेंगे।

रानी ने एक बयान में कहा, “मुझे एक ऐसी पटकथा की तलाश थी जो मुझे चुनौती दे सके और रोमांचित कर सके और हिचकी इसी प्रकार की फिल्म है। हर व्यक्ति अपनी कमजोरी को छुपाना चाहता है और पीछा छुड़ाना चाहता है। यह एक अक्षमता या किसी स्थिति की वजह से हो सकती है लेकिन हमें इसे सिर्फ और सिर्फ एक ‘हिचकी’ के रूप में देखना चाहिए। हम एक विजेता के रूप में इससे निकल सकते हैं।  यह हमारे सपनों की राह में रोड़ा नहीं बन सकते हैं। ‘हिचकी’ इसी सकारात्मक आधार पर बनी है और इसीलिए मैंने इसमें काम करने का फैसला किया।“

इस फिल्म के निर्माताओं के मुताबिक यह फिल्म एक महिला की सकारात्मक और प्रेरणादायी कहानी पर आधारित है जिसमें यह दिखाया जाएगा कि कैसे वह महिला अपनी सबसे बड़ी कमजोरी को अपनी ताकत बनाती है। ‘दम लगाके हईशा’ और जल्दी ही आनेवाली फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ के बाद एक निर्माता के तौर पर यश राज फिल्म्स के साथ हिचकी मनीष शर्मा की तीसरी फिल्म है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement