बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी 21 मार्च को अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। वो इंडिया टीवी के पॉपुलर शो 'आप की अदालत' में शिरकत कर चुकी हैं, जहां उन्होंने अपने पिता को लेकर खास बात बताई थी। इसके साथ ही उन्होंने इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के कई सवालों के जवाब भी दिए। रानी ने बताया कि उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार देखकर उनके पिता इमोशनल हो गए थे।
रजत शर्मा ने रानी मुखर्जी से पूछा कि आपके पिता राम मुखर्जी जब आपकी पहली फिल्म देखने गए तो रोने लगे? इस पर रानी ने जवाब दिया, 'एकदम सही बात है। उन्होंने इंटरव्यू में ये बात कही थी। मुझे ऐसा लगता है कि हर पिता अपनी बेटी को प्रोटेक्ट करना चाहता है और बहुत ही प्यार से उसे बड़ा करते हैं। ये ऐसा वक्त था, जब उनका ऑपरेशन हुआ था, उन्होंने हॉस्पिटल से व्हीलचेयर पर निकलकर सबसे पहले फिल्म देखी। वो बहुत ड्रामेटिक मूवी थी, दर्शक एन्जॉय कर रहे थे, इसलिए वो गर्व महसूस कर रहे थे और रोने लगे थे।'
इसके बाद रजत शर्मा ने रानी मुखर्जी से कई दिलचस्प सवाल पूछे, जिनका उन्होंने जवाब दिया। यहां देखें उनके इंटरव्यू की एक झलक:
रानी मुख़र्जी और सैफ अली खान की फिल्म 'बंटी और बबली 2' की रिलीज़ डेट आईं सामने