मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा हाल ही बाघों के रक्षा किए जाने को लेकर सामने आए हैं। बुधवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 'बाघ संरक्षित' क्षेत्रों में सड़क निर्माण और अतिक्रमण को रोकने का आग्रह किया। रणदीप का कहना है कि इससे जानवरों के प्राकृतिक निवास स्थान को काफी नुकसान होगा। रणदीप ने ट्विटर पर लिखा, "बाघ संरक्षित क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण और अतिक्रमण इन्हें हमेशा के लिए नष्ट कर देगा.. नरेंद्र मोदी, नितिन गडकरी (केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री)।" सिर्फ इतना ही नहीं रणदीप ने भविष्य में पानी को लेकर लड़ाई पर भी आग्रह किया है।
उन्होंने लिखा, "हमारे बाघ संरक्षित क्षेत्रों से 750 नदियां निकलती हैं। अगर इनका ध्यान नहीं रखा गया तो हम भविष्य में पीने के पानी पर लड़ेंगे, न कि जाति और धर्म पर।" गौरतलब है कि रणदीप इन दिनों राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म 'बैटल ऑफ सरगढ़ी' की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं।
यह फिल्म 'बैटल ऑफ सरगढ़ी' यानी सरगढ़ी की लड़ाई पर आधारित है, जो 1897 में ब्रिटिश भारतीय सेना और अफगान ओराकजई कबायलियों के बीच तत्कालीन उत्तर-पश्चिम सीमांत प्रांत (अब पाकिस्तान में खबर पख्तूनख्वा) में हुई थी। (तमिल ‘बिग बॉस’ होस्ट करने को लेकर कमल हासन की गिरफ्तारी चाहते हैं हिंदू मक्कल काची)