Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. एक्शन फिल्मों में आए बदलावों को लेकर बोले रणदीप हुड्डा

एक्शन फिल्मों में आए बदलावों को लेकर बोले रणदीप हुड्डा

रणदीप हुड्डा ने इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी से करोड़ो दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है। इसके अलावा वह फैंस के बीच अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। रणदीप सुपर फाइट लीग टीम हरियाणा सुल्तान्स के सह-मालिक हैं। उनका मानना है कि...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published on: January 22, 2018 14:56 IST
Randeep Hooda- India TV Hindi
Randeep Hooda

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी से करोड़ो दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है। इसके अलावा वह फैंस के बीच अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। रणदीप सुपर फाइट लीग टीम हरियाणा सुल्तान्स के सह-मालिक हैं। उनका मानना है कि कलाकार मिश्रित मार्शल आर्ट (एमएमए) को बड़े पैमाने पर इस्तेमाल में ला रहे हैं। इससे देश में फिल्म की एक्शन विधा बेहतर हो रही है। चाहे वह 'कमांडो' श्रृंखला की फिल्में हों या 'मुन्ना माइकल', 'नाम शबाना' या 'बागी' - बॉलीवुड एक्शन फिल्में उच्च मानक स्थापित कर रही हैं। रणदीप ने कहा कि मिश्रित मार्शल आर्ट के इस्तेमाल ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

रणदीप ने कहा, "यह देखना अच्छा लगता है कि कैसे इन दिनों कलाकारों के फिटनेस का स्तर बढ़ा है और यह उन एक्शन दृश्यों में नजर आ रहा है, जहां मिश्रित मार्शल आर्ट का इस्तेमाल हुआ है। मैं उम्मीद करता हूं कि यह और आगे जाएगा।" रणदीप खुद भी अपनी शारीरिक फिटनेस, पोलो और घुड़सवारी में उपलब्धियां हासिल करने के लिए जाने जाते हैं।

वह एमटीवी सुपर फाइट लीग सीजन-2 जैसे प्लेटफॉर्म से खुश हैं, जो मिश्रित मार्शल आर्ट को बढ़ावा देता है। अभिनेता ने बताया कि उन्होंने फिल्म 'दो लफ्जों की कहानी' की तैयारी के दौरान मिश्रित मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लिया था। फिल्म में उन्होंने मिश्रित मार्शल आर्ट फाइटर का किरदार निभाया था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement