Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. गुरमेहर कौर मामले में रणदीप हुड्डा ने इस तरह दी सफाई

गुरमेहर कौर मामले में रणदीप हुड्डा ने इस तरह दी सफाई

गुरमेहर कौर पर चल रहे मामले में कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी अपनी राय रखी। लेकिन अब हाल ही में अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कहा कि उन्हें गुरमेहर से संबंधित अपने ट्वीट पर सावधानी बरतनी चाहिए थी। लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा...

India TV Entertainment Desk
Published : March 09, 2017 12:40 IST
randeep gurmehar
randeep gurmehar

मुंबई: दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा गुरमेहर कौर पर चल रहे मामले में कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी अपनी राय रखी। लेकिन अब हाल ही में अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कहा कि उन्हें गुरमेहर से संबंधित अपने ट्वीट पर सावधानी बरतनी चाहिए थी। लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा और सेना के शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ा था जो वायरल हो गया था। उसके इस रुख पर वीरेंद्र सहवाग और रणदीप हुड्डा ने आलोचनात्मक रुख अपनाया था।

जब रणदीप से उनके ट्वीट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “यह लिंग केंद्रित नहीं था। मैं निजी विचारों के राजनीतिकरण के खिलाफ था और हूं। देश में महिलाओं को लेकर माहौल को देखते हुए मुझे लगता है कि मुझे और अधिक सतर्क रहना चाहिए था।“ उन्होंने कहा कि अभिनेता के तौर पर वह अकसर सोशल मीडिया में ट्रोलिंग का शिकार होते हैं लेकिन गुरमेहर के लिए यह दुखद रहा होगा और उसके साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था।

रणदीप ने कहा कि जब उन्होंने ट्वीट किया था तो उन्हें गुरमेहर को किसी तरह की धमकी मिलने की बात नहीं पता थी। उन्होंने कहा कि उनके ट्वीट को गलत अर्थों में देखा गया और लोग उनके पीछे पड़ गए।

वह ‘एमटीवी बिग एफ’ के दूसरे सीजन की शुरूआत के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ट्रोलिंग बड़ा मुद्दा बन गया है और इस पर जल्द ध्यान दिया जाना जरूरी है। रणदीप ने कहा, “जब मैं संजय लीला भंसाली के लिए बोला तो मुझे ट्रोल किया गया। ऐसा लगता है कि हम संवाद नहीं करना चाहते। हम अपशब्दों पर उतार हो जाते हैं। यह गलत है।“

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement