Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रणबीर-कैट इस तरह कर रहे हैं ‘जग्गा जासूस’ के गाने का अभ्यास

रणबीर-कैट इस तरह कर रहे हैं ‘जग्गा जासूस’ के गाने का अभ्यास

रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ पिछले काफी वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'जग्गा जासूस' की शूटिंग में व्यस्त हैं। लेकिन इन दिनों की इस साल की शुरुआत से ही अलग हे चुकी हैं।

India TV Entertainment Desk
Published : August 03, 2016 19:34 IST
ranbir
ranbir

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ पिछले काफी वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'जग्गा जासूस' की शूटिंग में व्यस्त हैं। लेकिन इन दिनों की इस साल की शुरुआत से ही अलग हे चुकी हैं। दोनों को लेकर पिछले दिनों काफी खबरें मीडिया में छाई हुई थीं। अनुराग बसु के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग के दौरान भी दोनों एक दूसरे से अलग-अलग ही नजर आते हैं।

इसे भी पढ़े:-

इन दिनों ये दोनों 'जग्गा जासूस' के एक गाने की शूटिंग कर रहे हैं। लेकिन रणबीर और कैट दोनों ही इसकी रिहर्सल अलग-अलग कर रहे हैं। जहां एक तरफ कैटरीना बांद्रा में गणेश आचार्या से स्टूडियो में डांस सीख रही हैं। वहीं दूसरी तरफ रणबीर जुहू में इसका अभ्यास कर रहे हैं।

पिछले दिनों खबर आई थी कि रणबीर और कैट के बीच चल रहे मनमुटाव का असर उनकी इस फिल्म की सेट पर भी देखने को मिल रहा है। लेकिन हाल ही में निर्देशक अनुराग ने कहा है कि, वे दोनों बहुत प्रोफेशनल है और इसकी समस्याओं का असर फिल्म पर बिल्कुल नहीं पड़ रहा है।

रणबीर और कैट के ब्रेकअप की खबरें इस साल की शुरुआत में मीडिया में आई थी। इसने सभी को हैरान कर दिया था। अब इसके फैंस तो यही चाहते हैं कि दोनों अपने मनमुटाव को भुलाकर जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग खत्म करें।

कैटरीना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बार बार देखो’ की तैयारियों में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तरफ रणबीर कपूर इन दिनों करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ की शूटिंग कर रहे हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement