Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रणबीर का बड़ा खुलासा, स्कूल नंबर कम आने पर नीतू कपूर करती थीं ऐसा काम

रणबीर का बड़ा खुलासा, स्कूल नंबर कम आने पर नीतू कपूर करती थीं ऐसा काम

रणबीर कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय का जादू हर किसी पर चलाया है। वह खुद को साबित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। आज फैंस उनसे जुड़ी हर बात को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। लेकिन रणबीर के बारे में शायद ही किसी को यह पता होगा कि वह...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : July 10, 2017 14:13 IST
neetu
neetu

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय का जादू हर किसी पर चलाया है। वह खुद को साबित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। आज फैंस उनसे जुड़ी हर बात को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। लेकिन रणबीर के बारे में शायद ही किसी को यह पता होगा कि वह बचपन में पढ़ाई में काफी हुआ करते थे। हाल ही में उन्होंने अपने बचपन के एक दिलचस्प किस्से का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि बचपन में वह पढ़ाई में इतने कमजोर थे कि उनकी मां नीतू कपूर उनके पिता ऋषि कपूर से उनकी शिकायत करने की धमकी देती थी।

रणबीर ने कहा कि वह इस बात को लेकर खुश हैं कि उस समय ट्विटर नहीं हुआ करता था वरना उनके पिता स्कूल में उनके खराब ग्रेड के बारे में ट्वीट कर देते। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “परिणाम घोषित होने के वक्त मेरी मां स्कूल आया करती थीं। मैं माफी मांगता था और कहता था कि मैं ज्यादा मेहनत करूंगा, अच्छे नंबर लाऊंगा और किसी भी सब्जेक्ट में फेल नहीं होऊंगा। मां कहा करती थीं कि रिपोर्ट कार्ड में उन्हें लाल रेखा दिखी तो वह डैड से कह देंगी। मैं रोने लगता था क्योंकि मैं उनसे बहुत डरता था।“

गौरतलब है कि रणबीर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। अनुराग बसु के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणबीर के साथ कैटरीना कैफ भी मुख्य किरदार में दिखाई दे रही हैं। फिल्म 14 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। (VIDEO: जब पाकिस्तानी बेटी को याद कर रो पड़ीं श्रीदेवी)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement