Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रणबीर कपूर पर रहता है इस चीज का दवाब

रणबीर कपूर पर रहता है इस चीज का दवाब

रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ को लेकर को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में वह लेक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) विंटर/फेस्टिव 2016 में डिजाइनर राहुल रावल के लिए शोस्टॉपर के रूप में रैंप पर नजर आए हैं।

India TV Entertainment Desk
Published : August 29, 2016 15:39 IST
ranbir
ranbir

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ को लेकर को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में वह लेक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) विंटर/फेस्टिव 2016 में डिजाइनर राहुल रावल के लिए शोस्टॉपर के रूप में रैंप पर नजर आए हैं। उन्होंने कहा कि वह जहां भी जाते हैं, हमेशा फिट व आकर्षक दिखने का प्रयास करते हैं। एक बॉलीवुड हस्ती होने के नाते हर वक्त अच्छा दिखने का कितना दबाव होता है? इस बारे में पूछे जाने पर रणबीर ने बताया, "निश्चित तौर पर होता है। आप देखते हैं कि कितनी आलोचनाएं होती हैं, लेकिन शुक्र है कि मुझे अपने बारे में ऐसा कुछ सुनने को नहीं मिला। इसलिए, मैं जो चाहे वह पहन सकता हूं। मैं जहां भी जाता हूं, फिट व आकर्षक दिखने की कोशिश करता हूं।"

इसे भी पढ़े:-

रणबीर पिछले दिनों अपनी कथित गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ के साथ ब्रेकअप को लेकर चर्चा में बने हुए थे। उनसे जब पूछा गया कि क्या उनका खराब समय चल रहा है, तो उन्होंने केवल इतना कहा, "मैं नहीं जानता।"

अनुराग बसु के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ में रणबीर, कैटरीना के साथ ही मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा वह करण जौहर की फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा और फवाद खान भी अह्म किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म 28 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement