Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पिता ऋषि कपूर संग अपने रिश्ते को लेकर बोले रणबीर कपूर

पिता ऋषि कपूर संग अपने रिश्ते को लेकर बोले रणबीर कपूर

रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म ‘जग्गा जासूस’ पिता और बेटे की कहानी पर केंद्रित है। इस पर अभिनेता ने कहा कि उनके पिता और उनका रिश्ता फिल्म में दिखाए किरदारों से काफी अलग है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 10, 2017 15:47 IST
ranbir kapoor
ranbir kapoor

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। रणबीर बेशक अब तक के अपने फिल्मी करियर में बहुत ज्यादा हिट फिल्में ना दे पाए हों, लेकिन उन्होंने अपने फैंस की संख्या जरूर बढ़ा ली है। रणबीर कपूर का कहना है कि उन्हें अपने पिता एवं अभिनेता ऋषि कपूर द्वारा सिनेमा में हासिल की गई उपलब्धियों की बराबरी करने के लिए अभी लंबा सफर तय करना होगा।

रणबीर कपूर ने कहा है, “मैं उनके कई गुणों को अपनाना चाहता हूं, जैसे सिनेमा के लिए उनका जुनून, कड़ी मेहनत जो वह आज सिनेमा जगत में 35 साल पूरे होने के बाद भी अपनी फिल्मों में पूरी निष्ठा से देते हैं और साथ ही उनके पारिवारिक मूल्य।“

रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म ‘जग्गा जासूस’ पिता और बेटे की कहानी पर केंद्रित है। इस पर अभिनेता ने कहा कि उनके पिता और उनका रिश्ता फिल्म में दिखाए किरदारों से काफी अलग है। उन्होंने कहा, “मेरा अब भी अपने पिता के साथ रिश्ता थोड़ा औपचारिक सा है लेकिन हमारे संबंधों में बेहद प्रेम एवं परवाह है। संबंध अब पहले से बेहतर हैं। अब, मैं काफी पेशेवर हो गया हूं, तो हम काम पर बातचीत कर सकते हैं।“

ऋषि के हर मुद्दे पर खुलकर विचार व्यक्त करने के स्वभाव पर रणबीर ने कहा कि भले ही उनके पिता मुखर हैं लेकिन दिल से वह एक सच्चे इंसान हैं। इस शुक्रवार रिलीज होने वाली फिल्म ‘जग्गा जासूस’ कई कारणों से बार-बार टलने और मुख्य कलाकार रणबीर तथा कैटरीना के रिश्तों को लेकर काफी चर्चा में रही। अभिनेता ने कहा, “इससे मेरे काम पर कोई असर नहीं पड़ता, मेरे पास 10 साल का अनुभव है और मैं सिनेमा जगत, व्यापार और मीडिया को समझाता हूं। नकारात्मक या सकारात्मक प्रचार...बस प्रचार है। अगर फिल्म अच्छी है एवं विषय आकर्षक है तो फिल्म को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।“

‘जग्गा जासूस’ कैटरीना और रणबीर की ‘राजनीति’ और ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ के बाद एकसाथ तीसरी फिल्म है। वहीं वर्ष 2012 में आई हिट फिल्म ‘बर्फी’ के बाद अनुराग बासु के साथ यह उनकी दूसरी फिल्म है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement