मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में उनसे जब उनसे पाकिस्तानी कलाकारों को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की ओर से दी गई भारत छोड़ने की धमकी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। रणबीर से जब पूछा गया कि क्या उनकी इस फिल्म को पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान के होने के कारण महाराष्ट्र में रिलीज को लेकर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, तो रणबीर ने कहा, "मैं अपनी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के बारे में बात कर सकता हूं। इसके अलावा, मैं किसी भी अफवाहों के बारे में कुछ नहीं जानता।"
इसे भी पढ़े:-
- Video: रणबीर और ऐश्वर्या की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का ट्रेलर रिलीज
- दीपिक ने फवाद संग रैंप पर बिखेरे जलवे
मनसे ने शुक्रवार को पाकिस्तानी कलाकारों को धमकी देते हुए भारत छोड़ने के लिए 48 घंटों का अल्टीमेटम दिया था। करण जौहर के निर्देशन में बनी यह फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा शाहरुख खान के अभिनय से सजी आगामी फिल्म 'रईस' में भी पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।
मनसे की पाकिस्तानी कलाकारों को दी गई धमकियों पर कोई भी टिप्पणी किए बगैर रणबीर ने 'डांस प्लस-2' के सेट पर मीडिया से बातचीत में कहा, "फिल्म के ट्रेलर को मिली प्रतिक्रिया से खुश हूं। यह दिवाली पर रिलीज हो रही है। आशा है कि यह दिवाली 'ऐ दिल की दिवाली' होगी।"
'ऐ दिल है मुश्किल' में रणबीर के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन, फवाद खान और अनुष्का शर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।