रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने शनिवार को कहा कि उनके पापा ऋषि कपूर की तबीयत ठीक हो रही है और वह एक-दो महीने में घर वापस लौट आएंगे। ऋषि पिछले साल सितंबर से न्ययूॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रहे हैं। रणबीर ने कहा- ''उनकी तबीयत सही है और आशा करता हूं कि वह एक-दो महीने में वापस आ जाएंगे। उन्हें आपलोगों से बहुत पॉजिटिविटी मिलती है।''
उन्होंने एक इवेंट में कहा- ''उनके लिए एक साल बहुत मुश्किल भरा रहा है। वह सिर्फ फिल्मों में काम करना चाहते हैं। हालांकि वह स्वस्थ हो रहे हैं।''
फिल्ममेकर राहुल रवेल ने इस महीने की शुरुआत में सोशल मीडिया पर कहा था कि ऋषि अब कैंसर मुक्त हैं। ऋषि के बड़े भाई रणधीर कपूर ने पीटीआई से कहा था- ''उनका इलाज चल रहा है, वह अब पहले से ठीक हैं। वह लगभग कैंसर मुक्त हो गए हैं। वह इलाज पूरा करवा कर वापस लौटेंगे। अगले कुछ महीनों में वह यहां होंगे।''
ऋषि ने डेक्कन क्रॉनिकल को दिए इंटरव्यू में बताया था- ''अब मैं कैंसर फ्री हूं। कैंसर फ्री होने के बावजूद अभी भी मेडिकल ट्रीटमेंट बाकी है, जिसकी वजह से घर लौटने में अभी टाइम लगेगा। मुझे बोनमैरो ट्रांसप्लांट कराना है ,जिसमें अभी 2 महीने और लगेंगे।''
ऋषि ने अपनी पत्नी नीतू कपूर और बच्चों रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी को उनके साथ बुरे समय में खड़े रहने के लिए शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा- ''बीमारी से निजात पाना बहुत बड़ी बात है। यह सिर्फ मरे परिवार और फैन्स की दुआ की वजह से हुआ है।''
Also Read:
दीपिका पादुकोण ने न्यूयॉर्क में ऋषि कपूर से की मुलाकात, नीतू कपूर ने शेयर की तस्वीर
Chehre: अमिताभ बच्चन ने मिस्ट्री थ्रिलर से अपना पहला लुक किया शेयर
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 को मिले रिव्यू पर तारा सुतारिया ने ऐसे किया रिएक्ट