Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. राणा दग्गुबती ने 'स्टार वार्स' से की 'बाहुबली' की तुलना

राणा दग्गुबती ने 'स्टार वार्स' से की 'बाहुबली' की तुलना

'बाहुबली' अब कॉमिक्स के रूप में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर धूम मचा रही है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 24, 2018 7:14 IST
राणा दग्गूबाती
राणा दग्गूबाती

मुंबई: 'बाहुबली' सीरीज से दुनियाभर में मशहूर हुए अभिनेता राणा दग्गूबती को यह सीरीज स्टार वार्स जैसी लगती है। फिल्म में भल्लालदेव का किरदार निभाने वाले एक्टर राणा ने कहा इस सीरीज से जुड़कर बहुत गर्व महसूस होता है। 'बाहुबली' अब कॉमिक्स के रूप में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर धूम मचा रही है। राणा अपने व्यावसायिक दौरे पर सिंगापुर गए हुए थे, जहां उन्हें एक बुक स्टोर मिला, जिसने 'बाहुबली' श्रंखला पर आधारित कॉमिक्स की कई प्रतियां बेची थीं। जापानी भाषा में कॉमिक्स को एशियाई बाजार में काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।

राणा ने एक बयान में कहा, "कॉमिक्स/ग्राफिक्स उपन्यास जैसे फिल्म के ट्रांस मीडिया और 'स्टार वार्स', 'जुरासिक पार्क' की तरह फिल्मों के व्यापार के माध्यम या डीसी/मार्वल सिनेमैटिक दुनिया में टाइटल मिलने से ही इसे दोबारा जीना चाहता हूं।" उन्होंने कहा, "भारत की शायद पहली फिल्म, जिसने न सिर्फ राष्ट्रीय, बल्कि किताब, कॉमिक्स जैसे सभी मौजूदा मंचों पर सभी सीमाएं तोड़ने वाला और 'मंगा' कॉमिक्स के तौर पर जापान जाने वाले शो का हिस्सा बनकर मैं वास्तव में खुद को बहुत खुशकिस्मत मानता हूं। इतनी खास चीज का हिस्सा बनकर और भविष्य में भारतीय कहानी कहने की संभावना को खोलकर मैं वास्तव में खुद को खुशकिस्मत समझता हूं।" उन्होंने कहा, "'बाहुबली' ने भारतीय सिनेमा के साथ वही किया, जो 'स्टार वार्स' ने अमेरिका में किया। वास्तव में मुझे लगता है कि हम अपने सर्वश्रेष्ठ दौर में हैं।"

'बाहुबली : द बिगनिंग' और 'बाहुबली : द कंक्लूजन' में प्रभास और राणा ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई थी। फिल्म की कहानी दो भाइयों के बीच पुराने साम्राज्य पर अधिकार करने पर आधारित थी।

Also Read:

भल्लालदेव ने बाहुबली को मजेदार तरीके से दी जन्मदिन की बधाई

पभास के जन्मदिन पर रिलीज हुआ उनकी फिल्म साहो का पहला वीडियो

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement