मशहूर मराठी एक्टर रमेश भाटकर का सोमवार को 70 साल की उम्र में निधन हो गया। वह लंबे समय से फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित थे। उन्होंने ज़ी टीवी के शो 'कमांडर' में भी नज़र आए थे।
रमेश हिंदी और मराठी मनोरंजन जगत से जुड़े थे। वह जाने-माने थिएटर आर्टिस्ट भी थे। कमांडर के अलावा उन्होंने डीडी मेट्रो का शो 'हेलो इंस्पेक्टर', मराठी टीवी शो 'दामिनी' भी किया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रमेश पिछले डेढ़ साल से कैंसर से पीड़ित थे और मुंबई के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। एक्टर जयवंत वाडकर ने पीटीआई से कहा- ''वह जितना लड़ सकते थे, उतनी बहादुरी से वो लड़े, लेकिन पिछले एक महीने से वो बहुत दर्द में थे और हम बहुत चिंतित थे। पिछले 15 दिनों से वह आईसीयू में थे।''
रमेश अपने पीछे अपनी पत्नी मृदुला और बेटे हर्षवर्द्धन को छोड़ गए हैं।
Also Read:
'वर्ल्ड कैंसर डे' पर आयुष्मान खुराना ने शेयर की कैंसर की जंग लड़ रही पत्नी ताहिरा की ये तस्वीर
वरुण धवन-श्रद्धा कपूर की 'स्ट्रीट डांसर' इस दिन रिलीज़ होगी, पहला लुक हुआ आउट
अनुष्का शर्मा की हमशक्ल की तस्वीर हुईं वायरल, फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट