नई दिल्ली: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को आज पंचकुला कोर्ट ने दोषी करार दे दिया है। 15 साल पुराने केस में राम रहीम को कोर्ट से ही हिरासत में लेकर सीधा जेल भेज दिया गया है। राम रहीम फिल्मों और म्यूजिक क्षेत्र में काफी सक्रिय रहे हैं। जल्द ही उनकी अगली फिल्म ‘एमएसजी ऑनलाइन गुरुकुल’ रिलीज होने वाली है। इसका पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। इन दिनों राम रहीम एक रियलिटी शो में भी काम कर रहे थे। शो की शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी, ‘आन बान शान मेरा हिंदुस्तान’ नाम का यह शो किस चैनल पर आएगा अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है।
साल 2015 में गुरमीत राम रहीम की पहली फिल्म आई थी, फिल्म का नाम था ‘एमएसजी: मैसेंजर ऑफ गॉड’। इस फिल्म का डायरेक्शन, लेखन, म्यूजिक, एक्टिंग और सिंगिंग सब खुद राम रहीम ने किया था। बाद में एमएसजी 2 और एमएसजी: द वॉरियर लॉयन हार्ट फिल्में भी राम रहीम ने रिलीज किया। इसके बाद जट्टू इंजीनियर और हिंद का नापाक को जवाब- एम एसजी लॉयन हार्ट-2 रिलीज हुई।
इतना ही नहीं राम रहीम के म्यूजिक एल्बम भी रिलीज हो चुके हैं। जल्द ही उनकी फिल्म एमएसजी ऑनलाइन गुरुकुल रिलीज होने वाली है। मगर राम रहीम जेल पहुंच चुके हैं। यह फिल्म अब रिलीज होगी या नहीं इस बारे में कुछ भी कह पाना अभी मुश्किल है।
राम रहीम पर 28 अगस्त को फैसला आएगा, जिसके बाद तय होगा कि उन्हें कितने साल की जेल होगी। वैसे कहा जा रहा है कि राम रहीम को कम से कम 7 साल जेल की सजा हो सकती है।