अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह कोरोना संक्रमित हो गई हैं। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के लिए जरिए दी। इस पोस्ट में रकुल ने बताया कि वो अब पहले से ठीक महसूस कर रही हैं। साथ ही लोगों से गुजारिश की कि जो भी बीते कुछ दिनों में उनके टच में रहे वो भी आपका कोविड 19 टेस्ट जरूर करवा लें।
रकुलप्रीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा- 'मैं आप सभी को ये बात बताना चाहती हूं कि मैं कोरोना संक्रमित हो गई हूं। मैंने अपने आपको क्वारंटीन कर लिया है। मैं पहले से ठीक महसूस कर रही हूं और आराम कर रही हूं ताकि शूटिंग जल्दी शुरू कर सकूं। उन सभी लोगों से गुजारिश करना चाहती हूं जो बीते कुछ दिनों में मेरे टच में रहे कि प्लीज अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं। शुक्रिया और सुरक्षित रहिए।'
रकुल के इस पोस्ट के बाद लगातार उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। रकुल कोरोना संक्रमित होने से पहले अपनी आने वाली फिल्म 'मेडे' की शूटिंग कर रही थीं। इस फिल्म में रकुल के अलावा अमिताभ बच्चन और अजय देवगन हैं। इस चर्चित फिल्म में रकुल एक पायलट के किरदार में नजर आएंगी। 'मेडे' फिल्म की शूटिंग इसी महीने 11 दिसंबर से शुरू हुई है। ये फिल्म अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस के तले बन रही है। ये फिल्म अगले साल 22 अप्रैल 2022 में रिलीज होने की उम्मीद है। खास बात है कि इस फिल्म को खुद अजय देवगन ही डायरेक्ट कर रहे हैं।
आपको बता दें, रकुलप्रीत सिंह को कुछ वक्त पहले एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में पूछताछ के लिए भी बुलाया था। जिसमें रकुल के अलावा दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर भी एनसीबी दफ्तर गई थीं। हालांकि सभी को बाद में वापस भेज दिया गया था। फिल्मों की बात करें तो रकुल 'दे दे प्यार दे', 'अय्यारी' जैसे कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।